न्यू ईयर का प्लान नहीं करना है किरकिरा तो जान लें वेदर अपडेट, कहां बारिश की संभावना यहां होगी बर्फबारी
राजधानी दिल्ली में कल यानी 27 दिसंबर को आसमान में कुछ बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद 29 से 31 दिसंबर के बीच भी कुछ जगहों पर कोहरा बना रहेगा.
देश के कई हिस्सों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसका असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ दिखाई दे रहा है. सुबह और शाम के समय सड़कों पर घना कोहरा छा जाता है, जिससे दूर तक कुछ दिखाई नहीं देता. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी यही हाल है. लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहन रहे हैं, लेकिन बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
एक तरफ जहां कड़ाके की सर्दी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. ठंड और पॉल्यूशन का यह दोहरा हमला लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन जैसी समस्याएं आम हो गई हैं. ऊपर से मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ गई है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं, फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं और सड़कों पर ड्राइविंग करना जोखिम भरा हो गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
न्यू ईयर का प्लान बना रहे हैं तो पहले मौसम का अपडेट जरूर जान लें
जैसा कि सभी जानते हैं, कुछ ही दिनों में नया साल 2026 आने वाला है. बहुत से लोग परिवार या दोस्तों के साथ घूमने-फिरने, ट्रिप पर जाने या बाहर न्यू ईयर पार्टी मनाने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि कहीं बारिश हो गई या घना कोहरा छा गया तो सारे प्लान खराब न हो जाएं. अगर आप भी ऐसे ही सवालों से परेशान हैं तो चिंता न करें. हम आपको बताएंगे कि दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है. इससे आपको अपने प्लान बनाने में आसानी होगी.
दिल्ली में मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में कल यानी 27 दिसंबर को आसमान में कुछ बादल छाए रह सकते हैं. सुबह और शाम के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम तापमान करीब 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. ठंड काफी तेज होगी, इसलिए बाहर निकलते समय गर्म कपड़े जरूर पहनें. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है, इसलिए ड्राइविंग करते समय सावधानी बरतें.
इन राज्यों में कोहरे का कहर जारी रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 28 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रह सकता है. उसके बाद 29 से 31 दिसंबर के बीच भी कुछ जगहों पर कोहरा बना रहेगा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 दिसंबर तक, पंजाब में 27 से 31 दिसंबर तक, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इसी दौरान घना कोहरा रहने की आशंका है, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में 27 से 28 दिसंबर तक कोहरा छा सकता है. बिहार में भी 25 से 29 दिसंबर के बीच कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा. राजस्थान के कुछ इलाकों में भी ठंड और कोहरे का असर जारी रहेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया खास अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में सुबह और शाम के समय घने कोहरे की चेतावनी दी है. इस दौरान सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो सकती है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वाहन चलाते समय बहुत सावधानी बरतें. फॉग लाइट्स का इस्तेमाल करें, स्पीड कम रखें और जरूरी हो तभी बाहर निकलें. अगर ट्रेन या फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं तो पहले स्टेटस चेक कर लें, क्योंकि कोहरे के कारण देरी हो सकती है.





