'मेरे पास कई विकल्प हैं...' क्या कांग्रेस छोड़ रहे शशि थरूर? इस बयान से पार्टी में हलचल तेज!
कांग्रेस पार्टी और उनके नेता शशि थरूर के बीच की लड़ाई अब अंद्रूनी लड़ाई नहीं रही. यह लड़ाई अब बाहर आ चुकी है. दरअसल कांग्रेस नेता ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसपर हलचल काफी तेज हो सकती है. उनका कहना है कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं तो उनके पास और विकल्प खुले हैं.

कांग्रेस और शशि थरूर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकी शशि थरूर इस समय ऐसे बयान दे रहे हैं, जो पार्टी के पक्ष में नहीं. पहले उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की, इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी पर ही निशाना साध डाला था. यह सब बातें इस ओर इशारा करती हैं कि पार्टी और उनके बीच कुछ ठीक नहीं. वह पार्टी से काफी नाराज हैं.
ताजा मामला अब यह है कि शशि थरूर ने यह साफ किया कि अगर पार्टी को उनकी जरूरत नहीं तो उनके पास विकल्पों की कमी नहीं. यानी उनके लिए और विकल्प खुले हैं. दरअसल उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पार्टी में उनकी भूमिका क्या है इसपर सवाल किया था. अब ऐसा लग रहा है कि इस सवाल का जवाब अब तक उन्हें नहीं मिला. इसलिए पार्टी में अपनी भूमिका तलाशने की कोशिश में लगे हुए हैं.
क्या कांग्रेस को छोड़ देंगे शशि थरूर
पार्टी के खिलाफ इस तरह के तेवर देखते हुए यह अफवाहें फैलना शुरू हो चुकी है कि शशि थरूर पार्टी छोड़ने वाले हैं. अब ऐसे में क्या यह सच है? तो बता दें कि इंडियन एक्स्प्रेस को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस मुद्दे का जिक्र किया और कहा कि 'मैं पार्टी के लिए हमेशा तैयार हूं. लेकिन अगर कांग्रेस को मेरी सेवाओं की जरूरत नहीं है तो मेके पास और भी विकल्प खुले हैं. हालांकि जब उनसे पार्टी छोड़ने की अफवाहों का जिक्र किया गया तो इसपर उन्होंने इसका खंंडन किया और कहा कि विचार भले ही अलग हो लेकिन ऐसा नहीं है.
पार्टी से बड़ा है मेरा जनाधार
इस इंटरव्यू मेंउन्होंने कहा कि तिरुवनंतपुरम में मेरा जनाधार पार्टी से कहीं अधिक है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों तको मेरी बात करने का अंदाज और तरीका दोनो पसंद है. उन्होंने ये तक दावा किया कि मुझे उन लोगों के वोट मिले जो कांग्रेस के खिलाफ में वोट करते हैं. थरूर ने इशारा किया कि वह केरल कांग्रेस को नेतृत्व करने की रेस में सबसे आगे हैं. शशि थरूर का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब उन्होंने हाल ही में राहुल गांधी पर निशाना साधा था.