Begin typing your search...

'वहीं होगा जो तेरे बाप का हुआ, अगर...; जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, तो दिया ये रिएक्शन

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्हें लगातार ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वालों ने उन्हें कहा है कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनका हश्र भी उनके पिता बाबा सिद्दीकी जैसा किया जाएगा.

वहीं होगा जो तेरे बाप का हुआ, अगर...; जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी, तो दिया ये रिएक्शन
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 April 2025 7:07 AM IST

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने दावा किया है कि उन्हें लगातार ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वालों ने उन्हें कहा है कि अगर उन्होंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो उनका हश्र भी उनके पिता बाबा सिद्दीकी जैसा किया जाएगा. जीशान ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह धमकी भरे ईमेल पिछले तीन दिनों से उनके पर्सनल मेल आईडी पर आ रहे हैं.

ईमेल में खुद को D-कंपनी का सदस्य बताने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर जीशान ने पुलिस को सूचना दी, तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा. बता दें कि जीशान सिद्दीकी के पिता, पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की पिछले साल दशहरे पर, मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके ऑफिस के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब उसी तरह की धमकी बेटे को भी मिल रही है.

पुलिस जांच में जुटी-

बांद्रा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जीशान का बयान दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की एक टीम ने सोमवार को जीशान के बांद्रा स्थित आवास पर जाकर जांच शुरू कर दी है. ईमेल की सोर्स ट्रेसिंग और D-कंपनी से कनेक्शन की जांच की जा रही है.

क्या बोले जीशान: 'लगातार मेल आ रहे हैं कि अगर मैंने पैसे नहीं दिए, तो मेरा भी वही हाल किया जाएगा जो मेरे पिता के साथ हुआ था. ये बहुत गंभीर मामला है और मैं इसे हल्के में नहीं ले सकता. इस सनसनीखेज मामले ने मुंबई पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि धमकी देने वाला कौन है और क्या इस बार भी मामला अंडरवर्ल्ड से जुड़ा है?

अगला लेख