'मर्द का बच्चा था तो खुद की पार्टी बनाता' - अजित पवार पर आव्हाड का तीखा हमला
कलवा सीट से एनसीपी उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अजित पवार में हिम्मत होती, तो वे अपनी नई पार्टी बनाते, लेकिन इसके बजाय उन्होंने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी 'चोरी' कर ली.

कलवा सीट से एनसीपी उम्मीदवार जितेंद्र आव्हाड ने अजित पवार को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर अजित पवार में हिम्मत होती, तो वे अपनी नई पार्टी बनाते, लेकिन इसके बजाय उन्होंने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी 'चोरी' कर ली. आव्हाड ने कहा कि जनता को पूरी सच्चाई मालूम है.
इस बयान के बाद दोनों गुटों में बयानबाजी और तेज हो गई है. अजित पवार गुट ने आव्हाड की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. आव्हाड ने यह भी आरोप लगाया कि अजित पवार ने शरद पवार को पार्टी से बाहर कर उनकी पहचान, यानी चुनाव चिन्ह 'घड़ी', भी अपने पास रख लिया. उन्होंने चुनौती दी कि अगर अजित पवार में हिम्मत है, तो वे स्वतंत्र चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लड़कर दिखाएं.
'यह चोरों की टोली है'
आव्हाड ने कहा, 'एनसीपी किसकी थी? शरद पवार की. लेकिन एक दिन अजित पवार आते हैं, धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर देते हैं, और उनके हाथ से घड़ी की निशानी भी छीन लेते हैं. यह चोरों की टोली है, इससे बचकर रहना.
जितेंद्र आव्हाड का विवादित बयान
जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि NCP किसकी पार्टी थी? शरद पवार की पार्टी थी लेकिन अजित पवार ने धक्का देकर शरद पवार को बाहर कर दिया और जाते- जाते हाथ के घड़ी भी छीन ली. ये पॉकेटमारों की टोली है. अरे तुम्हारे में अगर हिम्मत थी. मर्द की औलाद था अजित पवार को बोलता कि मैं भी कोई नया निशान ढूंढ़ लेता हूं और लड़ता हूं चूनाव को हम उसे मर्द कहते. तुम अपने चाचा की पार्टी को चुराकर मेरा- मेरा करते घूम रहे हो.'
जितेंद्र आव्हाड के इस विवादित बयान के बाद अब शरद पवार गुट की ने भी जमकर हल्ला बोला है और जितेंद्र आव्हाड की राजनीति की अवहेलना की गई. NCP अजित पवार गुट के नेता सूरज चौहान ने कहा कि जितेंद्र आव्हाड महाराष्ट्र पॉलिटिक्स के राखी सांवत हैं. पब्लिसिटी के लिए कुछ भी करेंगे और कुछ भी बोलेंगे. इनता दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. उनके दिमाग का इलाज का खर्च हम उठाने के लिए तैयार है'