Begin typing your search...

Whiskey-ice cream racket: 'व्हिस्की आइसक्रीम' का भंडाफोड़, आबकारी विभाग ने पार्लर पर मारा छापा, देखिए पूरी रिपोर्ट

Whiskey-ice cream racket: छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने अवैध व्हिस्की आइसक्रीम की 23 इकाइयां जब्त कीं, जिनका कुल वजन 11.5 किलोग्राम था.

Whiskey-ice cream racket: व्हिस्की आइसक्रीम का भंडाफोड़, आबकारी विभाग ने पार्लर पर मारा छापा, देखिए पूरी रिपोर्ट
X
सचिन सिंह
by: सचिन सिंह

Published on: 6 Sept 2024 5:08 PM

Whiskey-ice cream racket: हैदराबाद आबकारी विभाग ने जुबली हिल्स स्थित लोकप्रिय अरिको कैफे आइसक्रीम पार्लर पर छापा मारा. यह छापेमारी आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचे जाने के कारण हुई है. अधिकारियों ने बताया कि कैफ़े आइसक्रीम में व्हिस्की की पर्याप्त मात्रा मिलाकर इसे प्रीमियम कीमतों पर बेच रहा था.

आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान, अधिकारियों ने अवैध आइसक्रीम की 23 इकाइयां जब्त कीं, जिनका कुल वजन 11.5 किलोग्राम था. पार्लर के मालिक और शराब बेचने की इस रणनीति के पीछे कथित मास्टरमाइंड शरत चंद्र रेड्डी को कथित तौर पर पकड़ा गया, जिसमें वे प्रत्येक किलोग्राम आइसक्रीम में 60 मिली व्हिस्की मिला रहे थे.

'1.32 लाख रुपये की खरीदी थी शराब' -आबकारी विभाग

आबकारी विभाग ने एक प्रेस बयान में कहा, 'आरोपी ने चंडीगढ़ से 1.32 लाख रुपये में शराब खरीदी थी और वह इसे हैदराबाद में 4 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहा था. हैदराबाद में शराब को ऊंचे दाम पर बेचकर लाभ कमाने की कोशिश कर रहा था.' अधिकारियों ने बताया कि आरोपी गोपाल अग्रवाल अट्टापुर का रहने वाला है और वह चंडीगढ़ से एक वाहन में शराब लेकर आया था। वह इसे हैदराबाद में ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में था.

ऑपरेशन के दौरीन रेड्डी और उनके साथी फेसबुक पर व्हिस्की वाले आइसक्रीम का प्रचार करते हुए पाए गए. आबकारी अधीक्षक प्रदीप राव ने उल्लंघन की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा, 'बच्चों को अल्कोहल आधारित उत्पाद बेचना एक गंभीर उल्लंघन है और हम सख्त कार्रवाई करेंगे.' इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अधिकारी शराब वितरण नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं.

India
अगला लेख