सिर, हाथ- पाव को नदी में फेंके और धड़ को घर में छुपाया; लव, शादी और फिर हैवानियत! पति ने गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतारा
तेलंगाना के हैदराबाद में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है जिसने हर किसी को दहला दिया. मेड़पल्ली के बालाजी हिल्स इलाके में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने संदिग्ध पैकेट देखे और पुलिस को सूचना दी.
तेलंगाना के हैदराबाद में एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है जिसने हर किसी को दहला दिया. मेड़पल्ली के बालाजी हिल्स इलाके में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. घटना का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने संदिग्ध पैकेट देखे और पुलिस को सूचना दी.
मृतका का नाम स्वाति और आरोपी पति का नाम महेंद्र बताया जा रहा है. दोनों विकाराबाद जिले के कमारेड्डीगुड़ा गांव के रहने वाले हैं और प्रेम विवाह के बाद बालाजी हिल्स में शिफ्ट हुए थे. पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
हत्या और शव के टुकड़ों की बरामदगी
पुलिस के मुताबिक, महेंद्र ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काट दिया. उसने उन्हें प्लास्टिक कवर में पैक कर दफनाने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान पड़ोसियों ने शोर सुनकर जब जांच की तो उन्हें यह भयावह सच पता चला.
सिर, हाथ-पांव नदी में फेंके
जांच में सामने आया कि महेंद्र पहले ही शव के सिर, हाथ और पैर को मूसी नदी में फेंक चुका था। वहीं धड़ (टॉर्सो) को उसने घर में छिपाकर रखा हुआ था। पुलिस ने मौके से सभी फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा किए हैं.
पुलिस का बयान
स्थानीय पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए हैं. फिलहाल महिला का सिर्फ धड़ ही बरामद हुआ है. डीएनए टेस्ट कराया जाएगा ताकि मृतका की पहचान की जा सके. उन्होंने आगे कहा कि हमने बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. तेज़ रफ्तार जांच और ट्रायल जल्द शुरू होगा. महेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हत्या की असली वजह सामने लाने के लिए हर एंगल से जांच की जा रही है.





