'हरियाणा में कांग्रेस नहीं हुड्डा लड़ रहे चुनाव', गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को बताया पाक समर्थक
विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'हरियाणा में कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ रही है. वहां (हरियाणा में) 'हुड्डा कांग्रेस' है, 'राहुल कांग्रेस' या कांग्रेस नहीं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर वह कहते हैं, "फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक हैं और राहुल गांधी उनके समर्थक हैं। देश देख रहा है कि जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत विरोधी शक्तियां कैसे एकजुट हो रही हैं.

हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों राज्यों के रिजल्ट बस कुछ ही घंटों में सामने आ जाएगा. और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा कि कहां पर किसकी सरकार बन रही है. इस बीच हुए दोनों विधानसभा राज्यों में चुनाव को लेकर कहा राजनीतिक बयानबाजी कम नहीं हो रही है. इस कड़ी राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव पर गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक बताया है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 'हरियाणा में कांग्रेस का चुनाव नहीं लड़ रही है. यहां तो हुड्डा लड़ रहे हैं, वह भी चुनौती के साथ, इनमें दम नहीं था कि हुड्डा को नाकार सकते थे. हरियाणा में तो हुड्डा कांग्रेस से राहुल कांग्रेस नहीं, INC कांग्रेस नहीं है। हरियाणा में तो हुड्डा है और कल परिणाम आ जाएगा."
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 'वह भारत में टुकड़े- टुकड़े गैंग जो भारत के खिलाफ समय- समय पर कश्मीर हो या कश्मीर के बाहर ये लोग कौन है फारूख अब्दुल्ला भारत विरोधी पाकिस्तान समर्थक और महबूबा मुफ्ती भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक है, पत्थरबाजों और राहुल गांधी इन दोनों के समर्थक इनमें हिम्मत नहीं हुई कि धारा 370 हटाई, राहुल गांधी की चुप्पी उनका समर्थन है, वैसे कल तो सबका समर्थक क्या है सब सामने आ जाएगा.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'देश जम्मू- कश्मीर के चुनाव में देखेगा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत विरोधी ताकत एक हो रहा है. वैसे अगर कहें फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपनी राग बजाएं लेकिन जम्मू- कश्मीर में कांग्रेस हार चुकी है. आगे कहते हैं कि मैं डंके की चोट पर कहता है कि कांग्रेस पार्टी भाजपा से बहुत बुरी तरह से हार रही है.'