आपके घर का बिल कितना? इस कारोबारी के घर पहुंच गया अरबों का बिजली बिल, उड़े होश
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक कारोबारी के पास 2 अरब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल आ गया. यह राशि इतनी अधिक थी कि कारोबारी के होश उड़ गए. उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.

कल्पना कीजिए कि आपके घर का बिजली बिल हर महीने 1000 या 1500 रुपये का आता हो, और अचानक अरबों रुपये का बिजली बिल आ जाए तो आप क्या करेंगे. जी हां, ऐसा ही एक चौंका देने वाला मामला हिमाचल प्रदेश से सामने आया है. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक कारोबारी के पास 2 अरब 10 करोड़ रुपये का बिजली बिल आ गया. यह राशि इतनी अधिक थी कि कारोबारी के होश उड़ गए. उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन यह घटना अब चर्चा का विषय बन गई है.
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के अंतर्गत बेहड़वीं जट्टां गांव में रहने वाले कारोबारी ललित धीमान, जो कंक्रीट की ईंटें बनाने का लघु उद्योग चलाती हैं, बिजली विभाग ने 2,10,42,08,405 रुपये का बिल भेजा. इस भारी-भरकम बिल को देखकर ललित और उनके बेटे आशीष धीमान भौंचक्के रह गए. ललित धीमान ने जब यह बिल देखा, तो उन्हें बड़ा झटका लगा. उनका कहना है कि उनकी छोटी सी ईंट बनाने की फैक्ट्री में इतना बड़ा बिजली बिल आना असंभव है.
दो अरब का बिजली बिल देख कारोबारी के उड़े होश
जिसके बाद उन्होंने बिजली बोर्ड के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के उपरांत अब उन्हें 4,047 रुपये का संशोधित बिल जारी किया गया है. इस संदर्भ में बिजली बोर्ड भोरंज के एसडीओ अनुराग चंदेल ने बताया कि यह बिल तकनीकी कारणों से आया था. शिकायत मिलने के बाद गलती को ठीक कर लिया गया है, और अब उपभोक्ता को 836 यूनिट बिजली की खपत के लिए 4,047 रुपये का सही बिल दिया गया है.
जब दुकान का बिल दुकान से भी महंगा
बीते साल गुजरात के वलसाड में एक दर्जी का बिल मिला जो उसकी दुकान की कीमत से भी ज्यादा था. अपने चाचा के साथ दुकान चलाने वाले मुस्लिम अंसारी को 86 लाख रुपये का बिल मिला था. जब अंसारी ने अपने भारी भरकम बिल के बारे में बताया तो डिस्कॉम के अधिकारी उनकी दुकान पर पहुंचे और मीटर की जांच की। उन्होंने पाया कि मीटर रीडिंग में दो अंक - 10 - गलती से जोड़ दिए गए थे और इसी वजह से इतना बड़ा बिल आया.