पीएम मोदी के कार्यकाल में अब तक बने इतने एम्स, कहीं चल रही केवल ओपीडी तो कहीं हो रही बस पढ़ाई
All India Institute Of Medical Sciences: पीएम मोदी के कार्यकाल में अब तक कितने एम्स बनकर तैयार हो गए हैं और कितने का निर्माण कार्य अभी जारी है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

All India Institute Of Medical Sciences: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 नवंबर 2024 को बिहार के दरभंगा जिले में राज्य के दूसरे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का शिलान्यास किया. इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पटना एम्स की आधारशिला रखी गई थी. आइए, आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के कार्यकाल में अब तक कितने एम्स का शिलान्यास, निर्माण या उद्घाटन हुआ है और वे आज किस हाल में हैं...
टीवी9 की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार के दौरान बने एम्स अभी पूरी तरह काम नहीं कर रहे हैं. करीब 7 एम्स में ओपीडी की सुविधा मिल रही है और एमबीबीएस की पढ़ाई हो रही है. वहीं, 5 एम्स में केवल एमबीबीएस की पढ़ाई ही हो पा रही है.
16 एम्स का हो रहा संचालन
साल 2023 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया था कि मोदी सरकार के दौरान रायबरेली समेत 16 एम्स का संचालन हो रहा है. इन सभी एम्स में लिमिटेड ओपीडी और आईपीडी सुविधाओं के तहत मरीजों का इलाज हो रहा है.
मोदी सरकार के दौरान किन एम्स का हुआ शिलान्यास?
मोदी सरकार के दौरान 2014 में आंध्र प्रदेश के मंगलगिरि, महाराष्ट्र के नागपुर, पश्चिम बंगाल के कल्यानी और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एम्स बनाने का वादा किया. इसके बाद 2015 में असम की राजधानी गुवाहाटी, पंजाब के बठिंडा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, तमिलनाडु के मदुरई और बिहार के दरभंगा में एम्स बनाने की बात कही गई.
मोदी सरकार ने 2017 में झारखंड के देवघर, गुजरात के राजकोट और तेलंगाना के बीबीनगर, जबकि 2019 में जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा और हरियाणा के रेवाड़ी में एम्स बनाने की घोषणा की. बता दें कि मोदी सरकार में जिन 15 एम्स की घोषणा, आधारशिला और निर्माण हुआ है, उनमें से अभी एक भी पूरी तरह काम नहीं कर रहे हैं.
कितने एम्स का संचालन हुआ शुरू?
मंगलगिरि, नागपुर, कल्यानी, गोरखपुर, देवघर और बिलासपुर में एम्स का संचालन शुरू हो गया है. वहीं, बीबीनगर, जम्मू और बठिंडा में एम्स का आंशिक संचालन हो रहा है। वहीं, गुवाहाटी, मदुरई और राजकोट में केवल मेडिकल की पढ़ाई हो रही है. अवंतीपोरा और रेवाड़ी में एम्स का निर्मआण कार्य जारी है.
मणिपुर, कर्नाटक और केरल में भी बनेगा एम्स
इसके अलावा, पीएम मोदी ने 2022 में मणिपुर में भी एम्स बनाने की घोषणा की थी. कर्नाटक में भी एम्स बनाने का प्रस्ताव है. केरल के कोझिकोड़ में एम्स बनाने की जगह का चयन कर लिया गया है.
25 फरवरी को पीएम मोदी ने 5 एम्स का किया उद्घाटन
डीडी न्यूज के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी 2024 को पांच एम्स रायबरेली, राजकोट, बठिंडा, मंगलगिरि और कल्याणी का उद्घाटन करते हुए बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि 7 दशकों में 7 एम्स स्वीकृत हुए थे, जबकि मोदी सरकार में पिछले 10 दिन में 7 एम्स का उद्घाटन या शिलान्यास हुआ है. पांचों एम्स को बनाने में कुल 6315.23 करोड़ रुपये की लागत आई है.
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना क्या है?
आपको बता दें कि भारत सरकार ने 2003 में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) की घोषणा की थी. आधिकारिक तौर पर इस योजना को मार्च 2006 में लॉन्च किया गया. इसके तहत पहले चरण में छह एम्स रायपुर, भुवनेश्वर, भोपाल, जोधपुर और ऋषिकेश बनाने का एलान किया गया. इस पर कुल 332 करोड़ रुपये का खर्च आया था.