श्रीनगर में आतंकी उस्मान को ढेर करने में बिस्कुट ने कैसे निभाया मेन रोल? सुरक्षा बलों ने बताई कहानी
सुरक्षा बलों ने बतया कि आतंकी उस्मान को ठिकाने लगाने में रणनीतिक योजना के साथ साथ बिस्कुटों की भूमिका भी रही. बिस्कुट की वजह से जवानों को उस्मान के खिलाफ अभियान चलाने में ज्यादा दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ा. पिछले दो साल में ये पहली मुठभेड़ थी. इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस और CRPF ने एकसाथ मिलकर अभियान चलाया था.

श्रीनगर शहर के घनी आबादी वाले खानयार इलाके में हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उस्मान मारा गया. पिछले दो साल में ये पहली मुठभेड़ थी. इस ऑपरेशन में स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने एकसाथ मिलकर अभियान चलाया था.
सुरक्षा बलों ने बतया कि आतंकी उस्मान को ठिकाने लगाने में रणनीतिक योजना के साथ साथ बिस्कुटों की भूमिका भी रही. बिस्कुट की वजह से जवानों को उस्मान के खिलाफ अभियान चलाने में ज्यादा दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ा. आइये बताते हैं कि आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में बिस्कुट ने कैसे मदद की.
कुत्तों की वजह से आ रही थी दिक्कत
स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों को उस्मान के खिलाफ ऑपरेशन करने में सबसे बड़ी दिक्कत कुत्तों को लेकर आ रही थी. जहां भी जवान जाते थे कुत्ते भौंकने लगते थे. भौंकने की आवाज सुनकर आतंकी सतर्क हो जाते थे. इसे एक समस्या समझते हुए अधिकारियों ने कुत्तों को शांत करने का प्लान बनाया.
बिस्कुट खाकर शांत हुए कुत्ते
जब पता चला कि उस्मान एक मकान में छुपा हुआ है तो उसे ख़त्म करने के लिए पूरे 9 घंटे के ऑपरेशन की एक योजना बनाई गई. खोजी टीम को मौके पर कुत्ते मिले उसे भौंकने से रोकने के लिए उसे बिस्कुट खिलाए. इसके बाद उन्होंने पूरे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
सुरक्षाबलों ने आतंकी को कैसे किया ढेर?
अधिकारियों ने बताया कि फज्र की नमाज से पहले सुरक्षाकर्मियों की पूरी तैनाती कर दी गई और 30 घरों के आसपास घेरा डाल दिया गया. इस दौरान एके-47, एक पिस्तौल और कई ग्रेनेड से लैस उस्मान ने सुरक्षाबलों पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. मुठभेड़ के दौरान कुछ ग्रेनेड फटने से मकान में आग लग गई जिसपर सुरक्षाबलों ने काबू पा लिया. कई घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में उस्मान को ढेर कर दिया गया.
कौन था आतंकी उस्मान?
अधिकारियों के अनुसार, उस्मान घाटी के इलाके से अच्छी तरह वाकिफ था. वह कई हमलों को अंजाम देने के लिए कुख्यात था. पाकिस्तान में कुछ समय बिताने के बाद उसने 2016-17 के आसपास इस क्षेत्र में घुसपैठ की थी. वह पिछले साल पुलिस उपनिरीक्षक मसरूर वानी की गोली मारकर हत्या करने की घटना में भी शामिल था.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुरक्षाबलों के जवान आतंकी उस्मान के शव को बाहर ला रहे हैं. ये वही घर है जहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में उसे मार गिराया था. इसपर लोगों के रिएक्शन भी आए हैं. एक यूजर ने कहा, "पाकिस्तान की मोहब्बत में पलने वाले अंधे बंदों देख लो, नफरत की जो आग तुमने लगा रखी है उसी ने तुम्हें जला दिया है."