Begin typing your search...

'मेरे बहनोई को 10 साल से भाजपा कर रही परेशान, पहली बार जीजा के लिए खुलकर बोले राहुल- BJP ने दिया ये जवाब

राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा पर दायर नई चार्जशीट को बदले की राजनीति बताया है. उन्होंने कहा कि वाड्रा और उनका परिवार पिछले 10 साल से सरकार की प्रताड़ना झेल रहा है. राहुल ने प्रियंका, रॉबर्ट और उनके बच्चों के साथ मजबूती से खड़े रहने की बात कही और भरोसा जताया कि सच्चाई की जीत होगी.

मेरे बहनोई को 10 साल से भाजपा कर रही परेशान, पहली बार जीजा के लिए खुलकर बोले राहुल- BJP ने दिया ये जवाब
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 18 July 2025 1:35 PM IST

Robert Vadra ED Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को पिछले 10 वर्षों से लगातार निशाना बनाया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद राहुल ने इसे 'राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित चुड़ैल शिकार' करार दिया है.

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, 'मेरे बहनोई को बीते एक दशक से इस सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है. यह ताज़ा चार्जशीट उसी राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं, जो बार-बार बदनामी और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं.'

पहली बार किसी जांच एजेंसी ने किया है वाड्रा को नामजद

यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने रॉबर्ट वाड्रा को आपराधिक अभियोजन शिकायत में नामजद किया है. 56 वर्षीय कारोबारी वाड्रा, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने हरियाणा में ज़मीन सौदे से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

सूत्रों के अनुसार, ईडी ने वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े 37 करोड़ रुपये से अधिक की 43 अचल संपत्तियों को जब्त किया है. इनमें स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों का नाम है. जब्त की गई संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में फैली हुई हैं.

कहां से शुरू हुआ मामला?

यह मामला गुरुग्राम पुलिस द्वारा 2018 में दर्ज एक एफआईआर से जुड़ा है. एफआईआर में वाड्रा की कंपनी पर फरवरी 2008 में गुरुग्राम के सैक्टर 83 स्थित शिकोहपुर गांव में 3.53 एकड़ जमीन फर्जी घोषणा के जरिए खरीदने का आरोप है। आरोप है कि यह जमीन ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी गई थी. जांच एजेंसियों का दावा है कि इस लेन-देन में कई अनियमितताएं पाई गईं और इसका उद्देश्य अवैध लाभ अर्जित करना था.

वाड्रा का जवाब - ‘राजनीतिक साजिश’

रॉबर्ट वाड्रा ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि यह मामला एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. अप्रैल में ईडी ने उनसे तीन दिन तक लगातार पूछताछ की थी. उन्होंने कहा, “मैं एक कानून का पालन करने वाला भारतीय नागरिक हूं और हमेशा जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग करता आया हूं. मुझे भरोसा है कि अंत में सच सामने आएगा और मैं बेगुनाह साबित होऊंगा.

कांग्रेस का पलटवार- मोदी सरकार का उत्पीड़न

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए इसे विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने की कोशिश बताया है. पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'श्री रॉबर्ट वाड्रा का यह चुड़ैल शिकार, मोदी सरकार की एक और नाकाम कोशिश है जो बुरी तरह से विफल होगी. कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया और कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राजनीतिक लाभ के लिए व्यक्तिगत जीवन पर हमले कर रही है.

बीकानेर में हर कोई कहेगा वाड्रा ने जमीन बेचकर कमाया पैसा'

रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तीखा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का सामना करना चाहिए. बीकानेर जाइए, वहां का हर व्यक्ति कहेगा कि रॉबर्ट वाड्रा ने उनकी ज़मीन बेचकर बहुत पैसा कमाया. इस मामले का राजनीतिकरण क्यों किया जा रहा है? बेहतर होगा कि वो जांच एजेंसी का सामना करें.

Congress
अगला लेख