देशभर में धूमधाम मनाई जा रही होली, योगी आदित्यनाथ से लेकर अखिलेश यादव ने मनाया रंगों का त्यौहार | Video
होली पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. मथुरा-वृंदावन की लठमार होली, बनारस की गंगा घाटों वाली होली और पंजाब का होला मोहल्ला खास आकर्षण हैं. रंग, गुलाल, मिठाइयों और संगीत के साथ लोग त्योहार का आनंद ले रहे हैं. दोस्ती, प्रेम और भाईचारे का यह पर्व पूरे देश में उमंग और उल्लास फैला रहा है.

हैदराबाद में नाचते और रंगों से खेलते दिखे लोगभारत के हर कोने में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया जा रहा है. उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक, हर राज्य में लोग हर्षोल्लास के साथ इस त्योहार का आनंद ले रहे हैं. सुबह से ही लोग रंग, गुलाल और पानी से एक-दूसरे को सराबोर कर रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं.
उत्तर भारत में खासतौर पर होली का खास महत्व है. मथुरा और वृंदावन की होली दुनियाभर में प्रसिद्ध है, जहां इस बार भी हजारों भक्त भगवान कृष्ण की नगरी में रंगों की बौछार का आनंद ले रहे हैं. बनारस, लखनऊ और दिल्ली में भी रंगों और अबीर-गुलाल की धूम मची हुई है. वहीं, पश्चिम बंगाल में ‘डोल जात्रा’ और पंजाब में ‘होल-मोहल्ला’ के रूप में यह पर्व अपनी अलग छटा बिखेर रहा है.
दक्षिण और पूर्वी भारत में भी होली का खास रंग देखने को मिल रहा है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में इसे ‘डोल पूर्णिमा’ के रूप में मनाया जाता है, जहां राधा-कृष्ण की झांकियां निकाली जाती है. तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भी होली के रंग चढ़ चुके हैं. देश के हर हिस्से में रंग, संगीत और पकवानों के साथ होली की खुशी फैली हुई है, जिससे पूरे माहौल में उमंग और उत्साह देखा जा सकता है.
हैदराबाद में नाचते और रंगों से खेलते दिखे लोग
योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में खेली होली
राजनाथ सिंह ने खेली होली
बिहार में बीजेपी नेता की बुलडोजर वाली होली
अखिलेश यादव ने सैफई में खेली होली
होली गीत पर झूमे असम सीएम