Begin typing your search...

हिमाचल से कश्मीर तक बर्फ ही बर्फ, मैदानों में सर्दी ले रही जान... जानिए क्रिसमस पर कैसा रहेगा दिन?

Weather 25th December: इस साल का क्रिसमस हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर,उत्तर भारत और दिल्ली-NCR के लिए सर्दी और बर्फबारी के साथ आ रहा है. हिमाचल में बर्फ की चादर छा गई है, वहीं दिल्ली और यूपी में भी ठंड बढ़ गई है. जहां एक ओर यह मौसम पर्यटकों के लिए यादगार साबित हो रहा है, वहीं इसके साथ आई ठंड और बर्फबारी ने कई चुनौतियां भी पेश की हैं.

हिमाचल से कश्मीर तक बर्फ ही बर्फ, मैदानों में सर्दी ले रही जान... जानिए क्रिसमस पर कैसा रहेगा दिन?
X
( Image Source:  ANI )

Weather 25th December: हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पहाड़ी इलाके, शिमला और मनाली, इस समय एक व्हाइट वंडरलैंड की तरह नजर आ रहे हैं जहां एक ओर पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारी बर्फबारी और ठंड के वजह से यातायात पर भी गंभीर असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में खासकर शिमला और मनाली में 25 दिसंबर को 'व्हाइट क्रिसमस' का दृश्य देखने को मिला, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सोशल मीडिया पर शिमला और मनाली की बर्फबारी में लिपटी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, और लोग बर्फ से ढकी इन जगहों की सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी के कारण राज्य के कई हिस्सों में सड़कें बंद हो गई हैं, जिससे पर्यटकों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. शिमला और मनाली में 25 दिसंबर को लगातार बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जिससे ठंड और भी बढ़ गई है. वहीं, उत्तर भारत के अन्य हिस्सों, खासकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 23 दिसंबर से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है और सर्दी की मार अधिक महसूस हो रही है. IMD के अनुसार आज मौसम साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चलती रहेंगी.

यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठंड

यूपी के कई जिलों में भी बारिश और कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बरेली जैसे शहरों में घने कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने इन जिलों में घने कोहरे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 25 और 26 को कोहरा छाए रहने के आसार है वही, 27 और 28 को मौसम बदलेगा.

दिल्ली-NCR और यूपी में शीत लहर की चेतावनी

दिल्ली-NCR और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. दिल्ली में दिसंबर के शुरूआत में तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी का अहसास हुआ था, लेकिन 23 दिसंबर से लगातार हो रही बारिश के कारण सर्दी में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है. अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.

मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है, लेकिन कोहरे की वजह से सुबह और शाम के समय दिक्कतें बढ़ सकती हैं. वहीं 26 को दिल्ली में बारिश हो सकती है. यूपी के 31 जिलों में भी घने कोहरे के कारण यातायात में परेशानियां हो सकती हैं.

उत्तराखंड में बर्फ की चादर

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में बर्फबारी के चलते वहां की वादियां सफेद चादर में ढक चुकी हैं. इस बर्फबारी ने न केवल इन धार्मिक स्थलों को और भी खूबसूरत बना दिया है, बल्कि प्रदेश भर में सर्द हवाओं का रुख भी तेज कर दिया है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई है.

देहरादून और आसपास के इलाकों में मंगलवार को काले बादल घिरने के कारण हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई. कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने सर्दी को और बढ़ा दिया. मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी और डल झील का जमना

उत्तर भारत के अन्य पहाड़ी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में भी सर्दी का असर तेज हो गया है. कश्मीर घाटी में ठंड ने अपना प्रकोप फिर से दिखाना शुरू कर दिया है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. श्रीनगर में पिछले रात तापमान माइनस 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा रिकॉर्ड है.

कश्मीर में बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के वजह से डल झील का पानी जमने लगा है, जो इस क्षेत्र के ठंडे मौसम को और भी कड़ा बना रहा है. इस सर्दी का असर वहां के सामान्य जीवन पर पड़ा है, और लोग अधिकतम समय घरों में ही रहकर ही ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के कई पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी से सड़कें और यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे लोगों को यात्रा में कठिनाई हो रही है.

India News
अगला लेख