Begin typing your search...

हिमाचल प्रदेश के होटलों में 799 रुपये की मिल रही पनीर भुर्जी, ऑनलाइन यूजर्स हुए हक्का-बक्का

शिमला के पास नारकंडा में एक होटल के खाने के मेन्यू को सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसने देश के रेस्तराओं में ऊंची कीमतों के बारे में ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. अब वायरल हो रहे पोस्ट में, कुछ खास व्यंजनों के नाम और उनकी कीमतों को देख यूजर्स तरह - तरह के कमेंट कर रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश के होटलों में 799 रुपये की मिल रही पनीर भुर्जी, ऑनलाइन यूजर्स हुए हक्का-बक्का
X
( Image Source:  CANVA )
कुसुम शर्मा
Edited By: कुसुम शर्मा

Updated on: 20 Jan 2025 1:20 PM IST

शिमला के पास नारकंडा में एक होटल के खाने के मेन्यू को सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसने देश के रेस्तराओं में ऊंची कीमतों के बारे में ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. अब वायरल हो रहे पोस्ट में, कुछ खास व्यंजनों के नाम और उनकी कीमतों को देख यूजर्स तरह - तरह के कमेंट कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स को कीमतें अविश्वसनीय रूप से अधिक लगीं.

शेयर किए गए मेन्यू में भारतीय व्यंजनों में सबसे सस्ता आइटम दाल तड़का था, जिसकी कीमत 650 रुपये थी. जीरा आलू 699 रुपये का था, जबकि पनीर मखनी 700 रुपये की थी. दाल मखनी, दाल राजमा मसाला, मशरूम मटर और कुछ अन्य चीजों की कीमत 750 रुपये थी. पनीर बटर मसाला, पनीर भुर्जी और पनीर खुरचन जैसे पनीर के व्यंजन 799 रुपये में बिक रहे थे.

इतना ही नहीं, मेन्यू की तस्वीर में साइड डिश भी दिख रही है जिसमें, भारतीय ब्रेड और डेसर्ट की कीमतें भी लिखी हुई है, जहां स्टीम्ड बासमती चावल 450 रुपये, पुलाव 699 रुपये और मसाला/प्लेन खिचड़ी 599 रुपये थी. रोटी, नान और पराठे की कीमतें 110 रुपये से लेकर 180 रुपये तक थी. इस पेज पर केवल दो मीठे व्यंजन - गुलाब जामुन और रसगुल्ला थे और दोनों की कीमत 299 रुपये थी. पोस्ट के कैप्शन में, एक्स यूजर उदित भंडारी ने भारत में "पागल" रेस्तरां और होटल की कीमतों पर अपनी निराशा को उजागर करते हुए लिखा कि "मेनू उस पर दी गई कीमतों से मेल नहीं खाता है...

वहीं एक कमेंट के जवाब में, एक्स यूजर्स ने कहा कि मेनू ग्रीनबेरी नामक एक स्थानीय होटल का है. ऑनलाइन लोगों ने वायरल पोस्ट के बारे में बहुत कुछ कहा. कई लोगों ने सहमति व्यक्त की, कि ये कीमतें बहुत अधिक हैं.

बता दें कि इससे पहले भी सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों की अत्यधिक कीमतों के बारे में सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म एक्स पर पोस्ट वायरल हुई थी. कैप्शन में, यूजर ने आश्चर्य जताते हुए लिखा था कि, "कोक के लिए 430 रुपये, पॉपकॉर्न के लिए 720 रुपये. जिसपर यूजर ने सवाल करते हुए आगे लिखा था कि, इतने ज़्यादा दामों पर कौन ये खाना ऑर्डर करता है?"

India News
अगला लेख