Begin typing your search...

Himachal News: 'कर्ज लेकर सोनिया गांधी को पैसे देते हैं' कंगना रनौत का सुक्खू सरकार पर हमला

बीजेपी सांसद ने रविवार (22 सितंबर) को वर्तमान कांग्रेस की हिमाचल सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. कंगना रनौत के कहा कि 'सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार कर्ज लेती है और सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है. वह इस तरह कांग्रेस पार्टी की झोली भर रही है.'

Himachal News: कर्ज लेकर सोनिया गांधी को पैसे देते हैं कंगना रनौत का सुक्खू सरकार पर हमला
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Sept 2024 11:46 AM IST

Kangana Ranaut News: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. कंगना ने राजनीति में आकर विपक्षी पार्टियों को हिला कर रख दिया है. हिमाचल प्रदेश की मंडी विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद कंगना सुक्खू सरकार पर हमला बोल रही हैं. इस बीच उन्होंने एक विवादित बयान दिया है, जिससे कांग्रेस बौखला गई है.

बीजेपी सांसद ने रविवार (22 सितंबर) को वर्तमान कांग्रेस की हिमाचल सरकार पर बड़े आरोप लगाए हैं. कंगना ने भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान कहा कि 'सरकार राज्य के लिए निर्धारित ऋणों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पैसे दे रही है. उन्होंने दावा किया कि इस तरह की प्रथाओं ने राज्य के वित्तीय संसाधनों को "खोखला" कर दिया है.'

राज्य के हालात बहुत दुखद हैं-कंगना

कंगना रनौत के कहा कि 'सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार कर्ज लेती है और सोनिया गांधी की गोद में डाल देती है. वह इस तरह कांग्रेस पार्टी की झोली भर रही है.' उन्होंने आगे कहा, 'हिमाचल प्रदेश के बच्चों के भविष्य पर कुल्हाड़ी मारी जा रही है. ये सब देखकर मुझे बहुत दुख हो रहा है.' कंगना ने आगे कहा कि, 'अगर हम आपदा निधि देते हैं, तो इसे सीएम राहत कोष में जाना चाहिए, लेकिन सभी जानते हैं कि यह सोनिया राहत कोष में जाता है.'

पेंशन देने में देरी

बीजेपी सांसद ने कहा लोगों को अब वेतन और पेंशन देरी से मिलने लगी है. साथ ही प्राइमरी स्कूलों की खेल सुविधाओं में भी कटौती की जा रही है. सुक्खू सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेल रही है. कंगना ने अपने निर्वाचन क्षेत्र मंडी को बेहतर बनाने का संकल्प लिया और लोगों से बड़ी संख्या में बीजेपी का हिस्सा बनने का आग्रह किया.

हिमाचल में वित्तीय संकट

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों वित्तीय संकट गहराया हुआ है. प्रदेश में बढ़ते राजस्व खर्च की वजह से यह समस्या देखने को मिल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने इस संकट के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं सीएम सुक्खू ने वित्तीय संकट के लिए पिछली सरकार को दोषी ठहराया है. आपको बता दें कि खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए सीएम ने सभी विधायकों से 2 महीने का वेतन छोड़ने की मांग की थी.

अगला लेख