Kullu Dussehra Controversy: कुल्लू दशहरा में तहसीलदार की सरेआम धुनाई, कपड़े फाड़कर भीड़ ने खदेड़ा- Video Viral
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा महोत्सव के पहले ही दिन बड़ा बवाल हो गया. तहसीलदार हरि सिंह यादव जूतों समेत देव रथ के पास पहुंच गए, जिसे परंपरा का उल्लंघन माना गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने उन्हें घेर लिया, कॉलर पकड़कर खदेड़ा और उनकी पिटाई कर दी. इस दौरान तहसीलदार के कपड़े तक फट गए और वे फोन करने की कोशिश करते नजर आए. घटना के कई वीडियो वायरल हो गए हैं. भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस सरकार व पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए.

Kullu Dussehra 2025: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरे में पहले ही दिन बड़ा बवाल देखने को मिला. देवता भृगु ऋषि के शिविर में पहुंचे तहसीलदार हरि सिंह यादव की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला तब बिगड़ा जब तहसीलदार जूतों समेत देव रथ के पास पहुंच गए, जिसे परंपरा के खिलाफ माना गया. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने तहसीलदार को घेर लिया, खदेड़ते हुए अस्थाई शिविर तक ले गई और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए. इस घटना के बाद कुल्लू में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. खास बात यह है कि अब तक इस मामले पर न तो कोई केस दर्ज हुआ और न ही पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई देखने को मिली. वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें तहसीलदार को कॉलर पकड़कर खींचते और धक्का-मुक्की करते लोग साफ नजर आ रहे हैं.
देव परंपरा तोड़ने पर भड़की भीड़
जानकारी के अनुसार, कुल्लू दशहरा में भृगु ऋषि और चामुंडा माता के शिविर पास-पास लगे थे. इसी दौरान जगह को लेकर विवाद हुआ और तहसीलदार हरि सिंह यादव मौके पर पहुंचे. लेकिन देव परंपरा को नजरअंदाज करते हुए वे जूतों समेत देव रथ के पास चले गए. इससे देवता के साथ आए हारियान और भक्त भड़क उठे और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया. गुस्साई भीड़ ने तहसीलदार की जमकर धुनाई की और कॉलर पकड़कर उन्हें खदेड़ते हुए ले गई. इस दौरान उनकी शर्ट फट गई और वे खुद को बचाने के लिए फोन मिलाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन हंगामे में कॉल भी पूरी नहीं हो पाई.
भाजपा विधायक ने साधा निशाना
बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस पूरे विवाद पर तहसीलदार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि, "2023 में भी इन्हीं तहसीलदार ने 18 देवी-देवताओं के तंबुओं को उखाड़ा था. ये लगातार दो साल से देव परंपरा और श्रद्धालुओं का अपमान कर रहे हैं. शौरी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ऐसे अधिकारी को कुल्लू में क्यों तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि विधानसभा में तहसीलदार के खिलाफ प्रिवलेज मोशन भी दायर किया गया है. कुल्लू दशहरा में सुरक्षा के लिए 1200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन घटना के दौरान एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं दिखा. यही वजह है कि अब पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं यूजर्स?
Deepak Sharma नाम के एक यूजर ने लिखा कि, हिमाचल के हिन्दुओं ने जो किया. वो अब हर हिन्दू को सीखना पड़ेगा, कुल्लू के एक सरकारी अधिकारी ने. हिन्दू देवी देवताओं को लेकर गलत शब्द इस्तेमाल किये, तो वहां के लोकल पहाड़ी भाइयों ने उसका वो हाल किया कि देखने वालों के लिए सबक बने....जागो हिन्दू जागो. T.N.Mishra नाम के एक यूजर ने लिखा कि, तहसीलदार 'हरी सिंह यादव ' कि पिटाई, मैटर- हिमाचल के कुल्लू दशहरा में देवता भृगु ऋषि का शिविर भी लगा है. यहां पर साथ में चामुंडा माता का शिविर था और ऐसे में जगह को लेकर विवाद हुआ तो तहसीलदार हरि सिंह यादव मौके गए. हालांकि, वह देव परंपरा को दरकिनार करते हुए देवरथ के पास जूतों के साथ ही चले गए और इस पर देवता के हारियान (साथ आए लोग) भड़क गए. फिर आगे क्या होता है वायरल वीडियो में देख ही सकते है. Vinod Katwal नाम के एक यूजर ने लिखा कि, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू दशहरा में तहसीलदार की धुनाई...देवता के कारिंदों मे जूतों के साथ रथ के पास जाने पर पीटा. तहसीलदार के धौंस दिखाने पर भड़के थे.
Rajiv Gupta नाम के एक यूजर ने लिखा कि, जनरल हिंदू अपनी खुद की पार्टी बनाओ. ३०-४० सीटें लेकर गठजोड़ करके अपनी मांगे मनवाओ. साथ ही हिन्दू विरोधी पार्टी को चंदा देना बंद करो. A.I Khan नाम के एक यूजर ने लिखा कि, अगर यही सब दूसरे धर्म के होते तो तुम नफरती कीड़ा पूरे धर्म को उससे जोड़ देता, और कहता की इसकी कौम ही आतंकी है, पता नहीं क्या क्या सुनना पड़ता, लेकिन अभी तुम वाह वाही कर रहे हो, यही तुम नफ़रती बीज का दोहरा चरित्र है. अगर कोई गलत कहा तो उसके लिए कानून है ये तुम ही कहते हो. एक मुस्लिम यूजर ने लिखा कि, हिंदू देवी देवता पे टिपण्णी की तो सरकारी अधिकारी को ये भीड़ कैसे खींच रही है और तुम mc इसको defend कर रहे फिर I love muhammad पर प्रोटेस्ट करने वालों को लाठी से मारन जायज कैसे?