Begin typing your search...

मातम में बदली खुशियां, दूल्हे को गिफ्ट देते हुए Amazon कर्मचारी की मौत

कुरनूल में एक शादी मातम में बदल गई. मंच पर लोग जब दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे तब एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स का नाम वामसी है, जो बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) में काम करता था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मातम में बदली खुशियां, दूल्हे को गिफ्ट देते हुए Amazon कर्मचारी की मौत
X
( Image Source:  @AnandPanna1 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Nov 2024 10:54 AM IST

Andhra Pradesh News: देश भर में हार्ट अटैक से मौत की घटना बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ समय में डांस करते, जिम करते, सड़क पर चलते-चलते अनेक ऐसे मामले सुनने को मिले, जिसमें अचानक दिल का दौरा पड़ने से लोगों की जान चली गई. ऐसे मामले बेहद ही डरा देने वाले हैं. अब आंध्र प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हुआ. जहां दोस्त की शादी में शामिल होने गए एक शख्स की स्टेज पर मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुरनूल में एक शादी मातम में बदल गई. मंच पर लोग जब दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दे रहे थे तब एक शख्स बेहोश होकर गिर पड़ा. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स का नाम वामसी है, जो बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) में काम करता था.

गिफ्ट देते शख्य की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक वामसी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल के पेनुमादा गांव गया था. उसने अपने दोस्त यानी दूल्हे को गिफ्ट दिया. जब दूल्हे ने गिफ्ट को खोलना शुरू किया, तो वामसी बाईं ओर झुक गया. उसके पास मौजूद लोगों ने उसे गिरने से बचा लिया. इसके बाद वामसी को डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत की पुष्टि की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हार्ट अटैक से बच्ची की मौत

देश भर में हार्ट अटैक से मृत्यु की घटना बढ़ती जा रही है. चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य स्थानों पर हार्ट अटैक के कारण युवाओं की मौत के मामले बढ़ गए हैं. तेलंगाना के मंचेरियल जिले में 12 साल की बच्ची की अटैक से मौत की खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि बच्ची की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. वह घर के बाहर खेल रही थी. खेलते-खेलते अचानक से वह बेहोश हो गई और जमीन पर गिर गई. आफन-फानन में बच्ची को अस्पताल से जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में हार्ट अटैक से मौत का खुलासा हुआ. बच्ची की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा हुआ है और सभी सदमे में हैं.

अगला लेख