Begin typing your search...

पूरी तरह से बिक जाएगा हल्दीराम! IHC और अल्फा वेव ग्लोबल को बेची जा रही हिस्सेदारी

Haldiram confirms selling stake: हल्दीराम ने इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) और अल्फा वेव ग्लोबल को हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की.

पूरी तरह से बिक जाएगा हल्दीराम! IHC और अल्फा वेव ग्लोबल को बेची जा रही हिस्सेदारी
X
Haldiram confirms selling stake
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 31 March 2025 6:44 PM IST

Haldiram confirms selling stake: हल्दीराम ने इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) और अल्फा वेव ग्लोबल को हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की. इस खबर ने मार्केट में सभी को चौंका दिया है. इसमें इनवेस्ट करने वाले लोगों के लिए भी हैरान करने वाला है. हालांकि, विदेशी निवेश से उन्हें फायदे की उम्मीद है.

यह सौदा भारत के सबसे पॉपुलर फूड ब्रांडों में से एक हल्दीराम में एक महत्वपूर्ण विदेशी निवेश को कन्फर्म करता है. हालांकि, इसे लेकर क्या शर्तें रहेगी और कितने प्रतीशत शेयर को लेकर डील हुई है. इन सबको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ग्लोबल उड़ान की ओर हल्दीराम

इस कदम से हल्दीराम की ग्लोबलाइजेशन को बढ़ावा मिलने और इसके दुनियाभर में मजबूत करने की उम्मीद है. यह सौदा भारत के संपन्न FMCG क्षेत्र में इंटरनेशनल इनवेस्टमेंट की बढ़ती दिलचस्पी के बीच हुआ है.

इससे पहले खबर आ रही थी कि शेख तहनून बिन जायद की अल्फा वेव ग्लोबल ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में लगभग 600 मिलियन डॉलर में 6% हिस्सेदारी खरीदने की योजना बनाई है. इसके अलावा स्नैकिंग और मिठाई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड ने सिंगापुर मुख्यालय वाली वैश्विक निवेश फर्म टेमासेक के साथ एक समझौता किया है.

इस समझौते के तहत टेमासेक हल्दीराम के मौजूदा शेयरधारकों से इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी. रविवार को PWC के बयान के अनुसार, इस लेन-देन से हल्दीराम को भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को जारी रखने का मौका मिलेगा, जिससे तेजी से प्रतिस्पर्धी होते बाजार में उसकी उपस्थिति मजबूत होगी. हालांकि, लेन-देन के फाइनेंशियल सिचुएशन का खुलासा नहीं किया गया.

India News
अगला लेख