ट्रेन में सफर करना होगा सुगम, आज से चलेगी पहली वंदे भारत मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गुजरात की जनता को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. आज पीएम मोदी यहां पर देश की पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलेगी.

Vande Bharat Metro Train: भारत सरकार नागरिकों को सुविधा देने के लिए हमेशा नई-नई योजना की शुरुआत करती है. अब ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ी शुरुआत होने जा रही है. देश के अलग-अलग राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस सर्विस का विस्तार किया जा रहा है. अब इसी दिशा में एक ओर ट्रेन चलाई जाएगी. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज देश की पहली वंदे भारत मेट्रो का उद्घाटवन करेंगे. इसका लाभ गुजरात की जनता को होने वाला है.
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद और भुज के बीच चलने वाली वंदे भारत मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मेट्रो को दिल्ली और मुंबई सहित बड़े शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेन की तरह ही डिजान किया गया है. इस ट्रेन का सफर भुज से शुरू होगा और अहमदाबाद पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन 5.45 घंटे में 359 किलोमीटर की दूर तय करेगी.
ट्रेन की टाइमिंग
जानकारी के अनुसार वंदे भारत मेट्रो ट्रेन सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भुज से निकलेगी और सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाएगी. फिर वापसी में यह अहमदाबाद से शाम 5 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और रात 11 बजकर 10 मिनट पर भुज पहुंच जाएगी.
ट्रेन का रूट
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान 9 स्टेशनों से होकर गुजरेगी और हर स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी. इनमें अंजार, गांधी धाम, भचाऊ, समखियाली, हलवद, ध्रांगध्रा, वीरमगाम, चांदलोदिया और साबरमती स्टेशन पर रुकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. जानकारी के अनुसार रविवार को भुज में इसकी सेवा नहीं मिलेगी और शनिवार को अहमदाबाद में सेवा नहीं मिलेगी.
कितनी होगी स्पीड
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की स्पीड सेमी-हाई स्पीड होगी. भारतीय रेलवे के अनुसार नई वंदे भारत मेट्रो 360 किलोमीटर का सफर सिर्फ 5 घंटे 45 मिनट में कर लेगी. यानी ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इस ट्रेन में 12 कोच हैं, जिसमें 1,150 यात्री के साथ बैठकर सफर कर सकेंगे.