Begin typing your search...

मैसेज, कत्ल और जेल... किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं ये मर्डर मिस्ट्री, जांच के बाद उड़े पुलिस के होश

गांधीनगर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर पति ने एक व्यक्ति की हत्या सिर्फ इस वजह से कर दी, क्योंकि वह उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम पर मैसेज करता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मैसेज, कत्ल और जेल... किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं ये मर्डर मिस्ट्री, जांच के बाद उड़े पुलिस के होश
X
( Image Source:  freepik )

गुजरात के गांधीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि एक 19 वर्षीय युवक ने अपनी मंगेतर को मैसेज भेजने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राहुल और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है... मैसेज भेजने वाला व्यक्ति का नाम दशरथ बताया जा रहा है... दशरथ 28 दिसंबर को घर नहीं लौटा जिसके घर वालों ने नजदीकी थाने में जाकर प्राथमिक दर्ज कराई. शिकायत की सूचना पाकर पुलिस ने जांच शुरू की.. जांच शुरु करते ही पुलिस ने जिले के ढोलकुंवा गांव में उसी दिन देर रात शव बरामद किया...

शव बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की तह में जाकर जांच की तो पता चला कि पीड़ित दशरथ ने राहुल नाम के शख्स को इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर को मैसेज भेजने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी. आरोपी राहुल और उसके दोस्त को अरेस्ट कर लिया है.

दशरथ नहीं लौटा घर

पीड़ित दशरथ 28 दिसंबर को घर वापस नहीं गया. जिसके बाद उसके परिवार वालों ने पुलिस में शिकायक करवा दी. पुलिस ने जांच शुरु की और फिर रात में ही ढोलकुंवा गांव के पास उसका शव बरामद किया.

आरोपी से पूछताछ कि, तो मालूम पड़ा की पास को सिहोली गांव का राहुल अपनी मंगेतर के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड जानता था, जब उसने लॉग इन किया तो उसे दशरथ द्वारा उसे भेजे गए मैसेज मिले. इस बात से नाराज होकर उसने दशरथ से संपर्क किया और मिलने को कहा.

ढोलकुंवा गांव में दशरथ से की मुलाकात

राहुल और उसके ने ढोलकुंवा गांव में दशरथ से मुलाकात की और उसे अपनी मंगेतर को मैसेज करने से मना करा, लेकिन दशरथ ने ऐसा करने से मना कर दिया और कहा कि कुछ भी हो जाए मैं ऐसा ही करूंगा. इस बात से राहुल गुस्सा हो गया और उसने दशरथ पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक राहुल की मंगेतर मेहसाणा की रहने वाली है. दशरथ ने उसे ढोलकुंवा में अपने रिश्तेदार से मिलने के दौरान राहुल की पत्नी को देखा था... उसके बाद उसने मेहसाणा को मैसेज करना शुरु कर दिया... फिलहाल गांधीनगर पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अगला लेख