Begin typing your search...

नॉन-वेज के लिए पागल हुए मेहमान, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर छीना 'कबाब', देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर आज-कल हर किसी की फीड में शादी के वीडियो आ रहे हैं या खाने के, जिसे देख कुछ लोग निराश हो रहे हैं, जिन्होंने अभी तक कोई शादी अटेंड नहीं की है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शादी में खाने की स्टाल पर एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा. इस वीडियो को बहुत बार देखा जा चुका है.

नॉन-वेज के लिए पागल हुए मेहमान, एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर छीना कबाब, देखें VIDEO
X
( Image Source:  Social Media )

इन दिनों हर किसी की फीड शादी की खबरों या रील से भरी हुई होगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भारतीय शादी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मांसाहारी भोजन के लिए अफरा-तफरी मची हुई है. वीडियो देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग मांसाहारी खाने के स्टॉल पर खड़े हुए हैं. मेहमान प्लेट पकड़े हुए बेसबरी से अपनी चांस आने का इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ काउंटर पर झुके हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शाकाहारी खाने का स्टाल पूरी तरह खाली है, वेटर निराशा से खड़े हुए हैं और कभी-कभी मक्खियों को मारते हैं.

कितनी बार देखा गया वीडियो?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @swagsedoctorofficial द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग कमेंट नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया गया है. यह वीडियो पोस्ट 17 अक्टूबर को शेयर किया गया है,लेकिन यह अब वायरल हो रहा है. वीडियो को देख कर लग रहा है कि मानों लोग कब से भूखें हैं और या फिर लोगों को नॉन वेज कितना पसंद है.

मिर्जापुर का मटन वार

ऐसी ही एक घटना हाल में हुई थी, जहां भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार द्वारा मिर्जापुर में अपने कार्यालय में आयोजित एक भोज मटन को लेकर विवाद हो गया था. मटन ग्रेवी में मांस के टुकड़े न होने पर मेहमानों ने शिकायत की और हंगामा कर दिया. हालत इतनी खराब हो गई कि एक सर्वर के थप्पड़ भी मार दिया. आखिरकार वरिष्ठ भाजपा सदस्यों ने व्यवस्था बहाल करने के लिए हस्तक्षेप किया. मिली हुई रिपोर्ट के अनुसार यह हंगामा कुछ सुवकों के ग्रुप ने किया था, जो पास में मौजूद एक देशी शराब की दुकान पर शराब पी रहे थे.

अगला लेख