कितना भाव खा रहा है ये 'सोना'! त्योहारों के नजदीक आते ही हर दिन नए रिकॉर्ड पर पहुंच रहे दाम
Gold-Silver rates: दिल्ली में 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 79823 रुपये/10 ग्राम है, जबकि 1 किलो चांदी दिल्ली में 104200 रुपये/किग्रा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्ल्ड लेवल पर बढ़ रहे तनाव के कारण इसकी कीमतों में आगे भी उछाल देखने को मिलेगी. वहीं चांदी की मांग बढ़ी है, लेकिन इसके उत्पाद में कमी की वजह से कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिला है.

Gold-Silver rates: त्योहारों का सीजन चल रहा है और धनतेरस के साथ दीपावली भी आने वाली है. इसे देखते हुए सोना और चांदी के भाव में काफी उछाल देखने को मिल रहा है. इसकी कीमत बढ़ने की वजहें ग्लोबल इवेंट, इकॉनमी अनसर्टेनिटी और इन्वेस्टर्स की डिमांड भी शामिल है. ये अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही हैं.
24 कैरेट सोने का भाव 7982.3 प्रति ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 7318.3 प्रति ग्राम है. प्रति 10 ग्राम की बात करें तो सोने का भाव ₹ 79823.0/10 ग्राम दर्ज किया गया है. कल यानी 22-10-2024 को भाव ₹ 79583.0/10 ग्राम था, जबकि पिछले हफ्ते यानी 17-10-2024 को भाव ₹ 78073.0/10 ग्राम था. वहीं चांदी का भाव ₹ 104200.0/Kg है. पिछले दिन 22-10-2024 को चांदी का भाव ₹ 102500.0/Kg था और पिछले हफ्ते 17-10-2024 को भाव ₹ 100000.0/Kg था. ये भाव दिल्ली की है, देश के अन्य जगहों पर कुछ अंतरों के साथ ये बाजारों में है.
क्यों बढ़ रहा है सोना का भाव?
ग्लोबली बढ़ रहे तनाव के कारण इनकी कीमतों पर गहरा प्रभाव देखने को मिला है. इजराइल और गाजा में चल रहे तनाव ने कई बाजारों पर अपना सीधा असर डाला है. CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एक्सपर्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सेफ हेवन खरीदारी और केंद्रीय बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की संभावना के कारण सोना सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. दरअसल, हिज्बुल्लाह और हमास नेताओं की हत्या ने सेफ हेवन की खरीदारी को और बढ़ा दिया है.
खास तौर पर सोने की कीमतों में उछाल की वजह चीन में वृद्धि की चिंता, पश्चिम एशिया में जियो पॉलिटिकल तनाव और अधिकांश वैश्विक केंद्रीय बैंकों का ब्याज दरों पर वैसे ही बने रहना है. एक्सपर्ट्स ने कहा कि आपूर्ति की कमी और औद्योगिक मांग में वृद्धि ने चांदी की कीमतों में उछाल को बढ़ावा दिया.
ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी
भारत में त्योहारी और शादी का सीजन नजदीक है, इसने सोने की कीमतों को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है. त्योहार में लगाता बढ़ रही मांग को लेकर स्थानीय ज्वैलर्स की बढ़ी खरीदारी ने कीमतों में तेजी को और बढ़ा दिया है.