करा-धरा कुछ नहीं ले गई करोड़ों... रील्स देख लोगों ने पकड़ा माथा; देखें वायरल VIDEO
यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर आपको सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल होना है, तो ऐसा कुछ करें जो किसी ने न सोचा हो. जरूरी नहीं ये लॉजिक वाली बात हो. ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें न कोई डांस कर रहा है न एक्टिंग. है न हैरानी की बात?

सोशल मीडिया के इस जमाने में हर चीज को कैद करने की आदत हो गई है. कई बार इंटरनेट पर इतनी अजीबो-गरीब चीजें वायरल हो जाती हैं, जिनके बारे में जानकर मुंह से सिर्फ यही निकलता है- कुछ भी. इसलिए सोशल मीडिया पर कब कौन सी चीज वायरल हो जाए, इसके बारे में अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. कई बार मेहनत से बनाई गई वीडियोज पर कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिलता, जबकि बिना सिर-पैर की वीडियो पर मिलियन्स में व्यूज आ जाते हैं, लेकिन अभी तक कोई भी इस रहस्य का पता नहीं लगा पाया है.
ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस वीडियो में न ही कोई डांस कर रहा है. ना ही ये फनी वीडियो है. इतना भी नहीं न ही इसमें कोई वल्गर कंटेंट है. अब आप सोच रहे होंगे, जब वीडियो में कुछ है ही नहीं, तब भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं.
भागने का वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में एक लड़की ने पीले रंग का सूट पहना है.वह सड़क के किनारे अपना कैमरा रखकर सेट करती है. इसके तुरंत बाद वह मुड़कर भागने लगती है. इस पूरी वीडियो में वह भागती हुई नजर आ रही है. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में ' तू रूठा तो रूठ के इतनी दूर चली जाऊंगी..' गाना बजता है. अब आप खुद सोचिए भला इस वीडियो में कुछ था. इसके बावजूद यह जमकर वायरल हो रही है. @khushivideos1m ने 19 अक्तूबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा है- 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज. सभी को शुक्रिया...
'यह अवॉर्ड कबूतर को जाता है'
इस वीडियो के वायरल होते है पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा-मैं भी अपनी प्रॉब्लम से ऐसे ही भागता हूं. वहीं, स्विगी इंस्टामार्ट ने लिखा- ये हमारा हाल है जब डिलीवरी दूसरी बिल्डिंग में होती है. एक यूजर ने कमेंट में कहा- यह अवॉर्ड कबूतर को जाता है.