Begin typing your search...

मुंबई में बड़ा हादसा, पानी की टंकी साफ करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यह मामला मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार मजदूरों की जान चली गई. ये मजदूर भूमिगत पानी की टंकी साफ करने के लिए उतरे थे, लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गई.

मुंबई में बड़ा हादसा, पानी की टंकी साफ करते समय 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत
X
( Image Source:  meta ai )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Nov 2025 1:44 PM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यह मामला मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को एक निर्माणाधीन इमारत में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार मजदूरों की जान चली गई. ये मजदूर भूमिगत पानी की टंकी साफ करने के लिए उतरे थे, लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गई. मुंबई फायर ब्रिगेड ने सभी मजदूरों को बचाकर पास के सर जे.जे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.

एक अन्य मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी तैनात की गई है.

पुलिस के मुताबिक, भूमिगत पानी की टंकी की सफाई के दौरान मजदूर अंदर उतरे थे, जहां दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. एक अन्य मजदूर की हालत बिगड़ गई, जिसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

खबर अपडेट की जा रही है...

India News
अगला लेख