Begin typing your search...

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस

आरएमएल अस्पताल में जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक का निधन

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली के RML अस्पताल में ली अंतिम सांस
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 5 Aug 2025 1:54 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को निधन हो गया. वे पिछले कुछ महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे और नई दिल्ली के RML अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मलिक के निधन की आधिकारिक पुष्टि उनके ट्विटर हैंडल से की गई है. उनकी बीमारी के कारण सार्वजनिक जीवन से वे लगभग पूरी तरह अलग हो गए थे.

मई 2025 में सत्यपाल मलिक को मूत्र मार्ग में संक्रमण के कारण तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी दोनों किडनियों ने काम करना बंद कर दिया था. 11 मई को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत लगातार गंभीर होती चली गई. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो सका और मंगलवार को उनका निधन हो गया.

अस्पताल से भी जताई थी गंभीरता

7 जून को अस्पताल में भर्ती होने के दौरान मलिक ने ट्वीट कर अपनी बिगड़ती हालत के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि वे करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती हैं और किडनी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि वे रहें या न रहें, लेकिन देशवासियों को सच्चाई बताना उनका फर्ज है.

अनुच्छेद 370 हटने के समय थे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल

सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे. उनके कार्यकाल में ही 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया और राज्य का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया गया. यह ऐतिहासिक फैसला उनके प्रशासन के दौरान हुआ, और आज यानी 5 अगस्त को ही उसकी छठी वर्षगांठ भी है.

खबर अपडेट हो रही है

India News
अगला लेख