Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में धुंध ने बढ़ाई परेशानी, प्रदूषण से लोग बेहाल; पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा आज का मौसम?

दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोहरा और धुंध की समस्या बढ़ती जा रही है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों काफी ठंडा और कोहरा भरा है। घने कोहरे से दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़कें और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में धुंध ने बढ़ाई परेशानी, प्रदूषण से लोग बेहाल; पंजाब और हरियाणा में कैसा रहेगा आज का मौसम?
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Dec 2025 7:47 AM IST

उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की वजह से 18 से 22 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसकी वजह से पहाड़ों पर सर्दी और ज्यादा बढ़ जाएगी, और इसका असर मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान पर भी पड़ेगा. यहां ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान और नीचे गिर सकता है. स्काईमेट और आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को पंजाब और हरियाणा में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

वहीं, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की संभावना है. इससे दिन और रात दोनों में कड़ाकी की सर्दी महसूस होगी. इन सभी राज्यों में सुबह और शाम को घना कोहरा छा सकता है, जिसकी वजह से ट्रेनें, फ्लाइटें और सड़क यातायात पर काफी असर पड़ेगा. गाड़ियां धीमी चलानी पड़ेंगी और दृश्यता बहुत कम हो जाएगी।अगले 24 घंटों में तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर मध्यम बारिश होने और गरज-चमक के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) का अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोहरा और धुंध की समस्या बढ़ती जा रही है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिन में हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी, लेकिन शाम ढलते ही कोहरा और सर्दी की मोटी परत छा जाएगी.AQI की बात करें तो दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अभी भी 400 के करीब बना हुआ है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. फिलहाल प्रदूषण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. कोहरे और कम हवाओं की वजह से प्रदूषण और फंस रहा है. आसपास के शहरों में भी हालत कमोबेश ऐसी ही है.

उत्तर प्रदेश में कल का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों काफी ठंडा और कोहरा भरा है। घने कोहरे से दृश्यता बहुत कम हो गई है, जिसकी वजह से सड़कें और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है. लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें देरी से चल रही हैं. सड़कों पर वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं, क्योंकि दृश्यता कभी-कभी 100 मीटर से भी कम हो जाती है. लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं और बर्फबारी की वजह से तापमान और गिरेगा, जिससे अगले दिनों में सर्दी और तेज हो जाएगी.

राजस्थान में सर्दी का मौसम

राजस्थान में ठंड ने धूप को भी फीका कर दिया है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान और नीचे गिर गया है. उदाहरण के लिए, नागौर में 3.7 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.8 डिग्री और सीकर में 5.5 डिग्री सेल्सियस जैसे बहुत कम तापमान दर्ज किए गए हैं. कोहरे और सर्दी की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी राजस्थान में 18 से 22 दिसंबर तक बादल छा सकते हैं और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर में मौसम की स्थिति

जम्मू-कश्मीर में फिर से पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है. घाटी के कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि 18 से 22 दिसंबर के बीच कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश या बर्फबारी हो सकती है. अभी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री, कुपवाड़ा में 1.6 डिग्री, गुलमर्ग में 1 डिग्री और कुछ जगहों पर 0 से 0.5 डिग्री तक रह सकता है. घना कोहरा भी छा सकता है।20-21 दिसंबर से चिल्लई-कलां शुरू होने के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना बढ़ जाएगी. हिमाचल और उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति रहेगी.

चिल्लई-कलां क्या होता है?

चिल्लई-कलां सर्दियों का सबसे कठोर और ठंडा दौर होता है, जो कश्मीर में हर साल 21 दिसंबर से शुरू होता है और 40 दिनों तक चलता है. इस दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे ज्यादा रहती है और तापमान बहुत नीचे गिर जाता है. आईएमडी के अनुसार, इस बार चिल्लई-कलां शुरू होने के साथ ही घाटी में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे सर्दी और बढ़ जाएगी. कोहरा भी ज्यादा छाएगा, जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर काफी असर पड़ेगा.

तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने का भी खतरा है. चेन्नई में बादल छाए रहेंगे और कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों जैसे पेरम्बलूर, अरियालुर और थूथुकुडी में तेज बारिश का अनुमान है. पहाड़ी इलाकों में कोहरा छाने से दृश्यता कम हो रही है और यातायात प्रभावित हो रहा है. आईएमडी ने लोगों को आंधी-तूफान और बिजली कड़कने के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है. बारिश की वजह से कुछ जगहों पर परेशानी बढ़ सकती है.

मौसम
अगला लेख