FIITJEE के चेयरमैन ने बीच मीटिंग में खोया आपा, कर्मचारी को देने लगे भद्दी-भद्दी गालियां; वीडियो वायरल
FIITJEE के चेयरमैन डीके गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक कर्मचारी को भद्दी-भद्दी गालियां देती नजर आ रहे हैं. यह संस्थान इस समय कर्मचारियों को समय से सैलरी न देने के चलते सुर्खियों में हैं. वायरल वीडियो में डीके गोयल कई सेंटर हेड के साथ जूम मीटिंग कर रहे थे.

FIITJEE Chairman DK Goel: फोरम फॉर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (FIITJEE ) के चेयरमैन डीके गोयल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जूम मीटिंग के कर्मचारियों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं. एफआईआईटीजेईई आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की कोचिंग देता है. यह संस्थान इस समय कर्मचारियों को समय से सैलरी न देने के चलते सुर्खियों में हैं.
वायरल वीडियो में डीके गोयल कई सेंटर हेड के साथ जूम मीटिंग कर रहे हैं. इस दौरान ठाणे ब्रांच के एक कर्मचारी ने एक सवाल पूछा, जिस पर गोयल भड़क उठे. स्थिति तब और बिगड़ गई जब कर्मचारी ने बताया कि संबंधित जानकारी सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध है.
अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा बाप कौन है?
डीके गोयल से मीटिंग के दौरान ठाणे के कर्मचारी ने कहा कि FIITJEE एडफोरा ने अशांति के दौरान अन्य एडटेक इंडस्ट्री में 142 करोड़ का निवेश किया. इस पर गोयल गुस्से से उस पर चिल्लाने लगे- बेकार लोग... ये किस तरह के बकवास लोग हैं? तुम्हें अपने पिता का नाम पता है? जाओ अपनी मां से पूछो कि तुम्हारा पिता कौन है। तुम अडानी द्वारा इतने पैसे निवेश करने के बारे में बात क्यों नहीं करते?
'बेकार आदमी को मुंबई से बाहर फेंक दो'
गोयल का गुस्सा यही नहीं थमा, उन्होंने कहा कि यह बेकार आदमी कौन है. इसे मुंबई से बाहर फेंक दो. इस दौरान किसी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? अगर यह गलत है तो आराम से कहिए. इसके बाद भी गोयल नहीं रुके, उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति जो भी हो, मैं इसे फिटजी में नहीं देखना चाहता.
डीके गोयल उस व्यक्ति पर इतना गुस्सा हो गए कि उस पर चिल्लाते हुए बोले कि अगर तुम अपने बाप की औलाद हो तो तुम साबित कर दो कि एडफोरा ने 142 करोड़ इनवेस्ट किए हैं. उन्होंने इसके बाद व्यक्ति को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे.