Begin typing your search...

सिलीगुड़ी में महिला पुलिस अधिकारी ने नशे में महिला से की बदतमीजी, वीडियो हुआ वायरल

गुलाबी वैन ने गश्त के दौरान एक जुआरी को टक्कर मार दी. इस घटना के बाद स्थानीय महिलाएं मौके पर जमा हो गईं और पुलिस अधिकारी पर नशे में होने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने यह हरकत की. बताया जा रहा है कि रॉय को पहले भी नशे में ड्यूटी करने के कारण पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया था.

सिलीगुड़ी में महिला पुलिस अधिकारी ने नशे में महिला से की बदतमीजी, वीडियो हुआ वायरल
X
( Image Source:  video grab )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 25 Oct 2024 7:49 PM IST

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला पुलिस अधिकारी गश्त के दौरान नशे की हालत में दिख रही है और उसने बात करते करते सड़क पर एक महिला को चूमते नजर आ रही हैं.

बताया जा रहा है कि नशे में धुत यह अधिकारी तान्या रॉय है. यह सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस में सहायक उप निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौजूद लोग उसपर नशे में होने का आरोप लगा रहे हैं, तभी ASI रॉय अचानक एक महिला को किस करने की कोशिश कर रही है.

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने महिला सुरक्षा के लिए पिंक पुलिस वैन का संचालन शुरू किया है, जो 24×7 संचालित होती है. बुधवार की रात गुलाबी वैन ने गश्त के दौरान एक जुआरी को टक्कर मार दी.

इस घटना के बाद स्थानीय महिलाएं मौके पर जमा हो गईं और पुलिस अधिकारी पर नशे में होने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने यह हरकत की. बताया जा रहा है कि रॉय को पहले भी नशे में ड्यूटी करने के कारण पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया था.

पहले भी लगे हैं आरोप

जानकारी के अनुसार,एएसआई तान्या रॉय को पहले भी नशे की हालत में ड्यूटी करने का आरोप लग चुका है और उन्हें पुलिस लाइन से अटैच किया जा चुका है. उनकी यह हरकत पुलिस विभाग में अनुशासन और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है.

पुलिस विभाग के वायरल वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग बढ़ गई है.

पुलिस ने क्या कहा?

प्रधान नगर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, जानकारी मिली है कि एएसआई नशे में अपनी ड्यूटी कर रही थीं. वह पहले से ही नशे को लेकर जांच के घेरे में हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी और उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि, जब वह इस सप्ताह अपनी ड्यूटी पर लौटीं तो परेशान करने वाली घटना फिर से हुई, जिसके कारण उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

अगला लेख