दलित प्रेरणा स्थल पर होगा किसानों का जमावड़ा, बैरिकेड तोड़ा और पुलिस को खदेड़ा; देखें 5 वायरल वीडियो
नोएडा में किसान और पुलिस के बीच संग्राम छिड़ गया है. किसान दो बैरियर तोड़कर दिल्ली के रास्ते बढ़ रहे हैं. किसान दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें दिल्ली की सीमा में घुसने नहीं दे रही है. अब किसानों ने फैसला लिया है कि वह दलित प्रेरणा स्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक जत्था दिल्ली की तरफ कूच कर रहा है. इसके चलते शासन-प्रशासन सभी महत्वपूर्ण बॉर्डर की बाड़ेबंदी कर रही है मगर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस वजह से नोएडा से दिल्ली आने वाले रास्तों पर लंबा जाम नजर आ रहा है. अब किसानों ने फैसला लिया है कि वह दलित प्रेरणा स्थल पर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
वहीं, नोएडा में किसान और पुलिस के बीच संग्राम छिड़ गया है. किसान दो बैरियर तोड़कर दिल्ली के रास्ते बढ़ रहे हैं. किसान दिल्ली जाना चाहते हैं लेकिन पुलिस उन्हें दिल्ली की सीमा में घुसने नहीं दे रही है. इस वजह से आंदोलनकारी किसानों ने बैरिकेड को हटाकर दिल्ली की तरफ बढ़ने लगे हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है. आइये आपको इससे जुड़े पांच वीडियो दिखाते हैं जिसमें किसान उग्र होकर विरोध कर रहे हैं.
किसानों ने तोड़ा बैरिकेड
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि किसान दिल्ली की तरफ जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे हैं. साथ ही वह किसान संगठन का झंडा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए ट्रक लगाए गए थे उसपर किसान चढ़े हुए दिख रहे हैं.
पुलिस से की धक्का मुक्की
किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए नोएडा पुलिस की पूरी तैयारी थी. लेकिन किसानों ने सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और वह दिल्ली की तरफ़ चल पड़े.
चार साल बाद किसानों का दिल्ली दौरा
चार साल बाद किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं. किसानों ने संसद घेराव का ऐलान किया है.
दलित प्रेरणा स्थल के पास किया प्रदर्शन
किसानों ने नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल के पास विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.
पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़े किसान
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए