Begin typing your search...

'बाकी सब चले गए, लेकिन PM मोदी का खेल...',ट्रू़डो के इस्तीफे के बाद भाजपा ने क्या कुछ कहा?

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM), ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 से जारी स्थिर और सशक्त नेतृत्व को "बिग बॉस एनर्जी" का नाम दिया गया है.

बाकी सब चले गए, लेकिन PM मोदी का खेल...,ट्रू़डो के इस्तीफे के बाद भाजपा ने क्या कुछ कहा?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Jan 2025 8:26 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM), ने मंगलवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा की. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 से जारी स्थिर और सशक्त नेतृत्व को "बिग बॉस एनर्जी" का नाम दिया गया है. ग्राफिक्स के माध्यम से यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि जहां बाकी देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समय-समय पर बदलते रहे, वहीं नरेंद्र मोदी 2014 से लगातार भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. पोस्ट में उनकी स्थिरता और वैश्विक मंच पर प्रभावी उपस्थिति को प्रमुखता से दर्शाया गया है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने एक इंफोग्राफिक साझा किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "अल्टीमेट बिग बॉस" के रूप में प्रस्तुत किया गया है. यह पोस्ट कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के संदर्भ में शेयर की गई. इंफोग्राफिक में अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में बार-बार हुए नेतृत्व परिवर्तन को उजागर किया गया है. इन देशों में नेताओं के बदलाव और राजनीतिक अस्थिरता को प्रधानमंत्री मोदी के 2014 से जारी स्थिर नेतृत्व के विपरीत रूप में पेश किया गया है.

2014 से अब तक, बराक ओबामा, डेविड कैमरन, टोनी एबॉट और शिंजो आबे जैसे कई प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने देशों में नेतृत्व की जिम्मेदारी उत्तराधिकारियों को सौंपी है. इस अवधि में, ब्रिटेन ने पांच अलग-अलग प्रधानमंत्रियों को देखा है, और वर्तमान में कीर स्टारमर इस पद पर हैं. इसी प्रकार, ऑस्ट्रेलिया में एंथनी अल्बानीज़ के प्रधानमंत्री बनने से पहले तीन अन्य प्रधानमंत्रियों ने यह जिम्मेदारी संभाली.

India News
अगला लेख