Jammu: किश्तवाड़ में एनकाउंटर, दो जवान शहीद और दो घायल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों औऱ आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सेना के चार जवान घायल हुए. अधिकारी ने जानकारी दी कि 4 में से 2 जवानों की मौत हो गई है. सेना अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर के में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. किश्तवाड़ में शुक्रवार को हुए एनकाउंटर में सेना के दो जवानों की मौत हो गई है. साथ ही दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस संबंध में नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि गोलीबारी में सेना के 4 सैन्यकर्मी घायल हो गए. घायलों में से दो की जान चली गई.
शहीद जवानों की पहचान
जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में शहीद जवानों की पहचान सिपाही अरविंद सिंह और विपिन कुमार के रूप में हुई है. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पोस्ट में शहीद जवानों के परिवार के प्रति संदेवना की व्यक्त की है. अधिकारियों ने मुठभेड़ के बारे में बताया कि सुरक्षाबलों ने छतरू क्षेत्र के नैदघाम इलाके में घेराबंदी करके एक तलाशी अभियाव शुरू किया था. इस दौरान कुछ आतंकवादी छिपे हुए थे. फिर जवानों और उनके बीच गोलीबारी में यह घटना घटी.
पहले से डेरा डाले हुए थे आतंकवादी
सूत्रों के अनुसार किश्तवाड़ एनकाउंट में शामिल आतंकवादी जुलाई महीने से डोडा में हुई मुठभेड़ से जुड़े हुए हैं. डोडा में तब एक अधिकारी और चार सैनिकों का मौत हो गई थी. किश्तवाड़ से पहले कठुआ में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इसको लेकर भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर ने एक्स पर लिखा कि, खंडारा कठुआ में चले रहे ऑपरेशन में राइजिंग स्टार को जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है. आपको बता दें कि चिनाब घाटी क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामास शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग की जाएगी. ऐसे में आतंकवादियों से जुड़ी घटना होना चिंता का विषय है.
पीएम मोदी के दौरे से पहले हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर चुनावी दौर पर जाएंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां चुनावी रैली में जुटी हुई हैं. 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है. पीएम मोदी डोडा में आज एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं.