Begin typing your search...

भारत में टेस्ला की ग्रैंड एंट्री! इस शहर में कंपनी खोलेगी अपना पहला शोरूम

Tesla Showroom In Mumbai: एलन मस्क की टेस्ला भारत में अपना पहला कार शोरूम खोलने वाली है. टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में पहला शोरूम खोलने के बाद, दूसरी जगह पर भी इसकी स्थापना करेगी. इसके लिए डील अपने अंतिम फेस में है. हाल ही में मस्क ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कुछ हफ्ते बाद यह एलान किया गया है.

भारत में टेस्ला की ग्रैंड एंट्री! इस शहर में कंपनी खोलेगी अपना पहला शोरूम
X
( Image Source:  @gemsofbabus_ )

Tesla Showroom In Mumbai: एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भारत में अपने बिजनेस की शुरुआत करने वाली है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम खुलने वाला है. इसके लिए एक डील की गई है. सूत्रों का कहना है कि टेस्ला बीकेसी एक टावर के बेसमेंट पर 4000 वर्ग फुट की जगह पर शोरूम की ओपन किया जाएगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में अब अमेरिकी कंपनी टेस्ला की गाड़ी देखने को मिलेगी. शोरूम के लिए कंपनी को मंथली करीब 35 लाख रुपये देने पड़ेंगे. यह डील पांच साल के लिए की गई है, कंपनी के सीईओ एलन मस्क का मकसद भारतीय बाजार में अपने बिजनेस को बढ़ाना है.

टेस्ला की क्या है तैयारी?

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला बांद्रा में पहला शोरूम खोलने के बाद, दूसरी जगह पर भी इसकी स्थापना करेगी. कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का दूसरा शोरूम ओपन होगा. हाल ही में मस्क ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कुछ हफ्ते बाद यह एलान किया गया है.

अमेरिका की भारतीय बाजार पर नजर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में कहा था कि अगर उच्च टेस्ला भारत के टैरिफ से बचने के लिए वहां एक शोरूम बनाती है तो यह अमेरिका के लिए ठीक नहीं होगा. ट्रम्प ने कहा था कि दुनिया का हर देश हमारा फायदा उठाता है और वो ऐसा टैरिफ के साथ करता है. देखा जाए तो भारत में कार व्यावहारिक रूप से कार बेचना संभव नहीं है. आपको बता दें कि कुछ दिनों से अमेरिका में टेस्का की कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई. इसलिए कहा जा रहा है कि अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी ने भारत का रुख किया है.

कैसी होगी टेस्ला की कार?

टेस्ला ईवी कारों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें मॉडल 3 परफॉरमेंस वेरिएंट में 460 हॉर्सपावर है, जो केवल 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड देता है. ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट - टेस्ला दूर से ही सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करता है. सर्विस सेंटर पर जाने की आवश्यकता के बिना ही नई सुविधाएं और सुधार प्रदान करता है.

India News
अगला लेख