Begin typing your search...

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, उपचुनाव से पहले 558 करोड़ रुपये नकद समेत अन्य सामान किया जब्त

महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तारीखें काफी नजदीक है. लेकिन चुनाव से पहले आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार एजेंसियों ने अब तक 588 करोड़ रुपये के नकदी समेत अन्य सामान को जब्त किया है.

चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, उपचुनाव से पहले 558 करोड़ रुपये नकद समेत अन्य सामान किया जब्त
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 7 Nov 2024 9:31 AM IST

नई दिल्लीः इस समय महाराष्ट्र और झारखंड समेत कई राज्यों में उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में इन चुनावों पर आयोग की निगरानी है. चुनाव आयोग की निगरानी में एजेंसियों द्वारा मतदाताओं को किसी तरह के प्रलोभन से बचाने के लिए 558 करोड़ रुपये की नकदी, मुफ्त सामान, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुएं जब्त की हैं. मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र में नकदी, शराब, ड्रग्स, कीमती और मुफ्त वस्तुओं को जब्त किया उनकी कीमत 280 करोड़ है. जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में 103.6 करोड़ रुपये की तुलना में, झारखंड में जब्ती का मूल्य 158 करोड़ रुपये है.

आयोग की ओर से सामने आए आंकड़ों के अनुसार चुनावों की घोषणा के बाद से अकेले महाराष्ट्र राज्य में अभियान से लगभग 280 करोड़ रुपये की आय हुई है. वहीं झारखंड में अब तक 158 करोड़ रुपये जब्त किए गए है. बताया गया कि जिन राज्यों में उपचुनाव होने वाले हैं उनमें 118.01 करोड़ रुपये की जब्ति हुई है. यह आंकड़े हैरान कर देने वाले इसलिए भी है क्योंकी महाराष्ट्र और झारखंड समेत राज्यों में की गई जब्ती साल 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3.5 गुना अधिक है.

इतना नकद और शराब

सामने आए आंकड़ों के अनुसार 588 करोड़ रुपये की इन जब्ती में 241 करोड़ रुपये मुफ्त वस्तुएं मूल्य का 40% हिस्सा बनाती हैं. वहीं इनमें सबसे कीमती चीजों जिनकी कीमत 104.2 करोड़ रुपये है. इसके बाद 92.5 करोड़ रुपये नकद इसके साथ-साथ 68.2 करोड़ रुपये की दवाएं साथ ही 52.8 करोड़ रुपये की शराब को बरामद किया गया है.

महाराष्ट्र में इतनी कीमती धातुएं हुईं जब्त

महाराष्ट्र से कई कीमती धातुओं को जब्त किया गया है. जिनकी कीमत 90.5 करोड़ रुपये है. इसके बाद 73.1 करोड़ रुपये नकद, 38 करोड़ रुपये ड्रग्स और शराब और 42.5 करोड़ रुपये मुफ्त में जब्त किए गए हैं. झारखंड में मुफ्त वस्तुओं की जब्ती सबसे ज्यादा 128 करोड़ रुपये की हुई, इसके बाद 10.5 करोड़ रुपये नकद, 9 करोड़ रुपये की दवाएं, 7.1 करोड़ रुपये की शराब और 4.2 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं जब्त की गईं.

मुख्य आयुक्त ने दिया था निर्देश

आपको बदा दें कि मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने इस चुनाव में सभी अधिकारियों को पूर्व में ही किसी भी तरह के ऐसे प्रलोभन के मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया था. इसी कड़ी में अवैध शराब, ड्रग्स, मुफ्त सामान औउपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने झारखंड-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से जब्त किए 588 करोड़ रुपयेर नकदी के वितरण और आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कई एजेंसियों से संयुक्त टीमों को नियुक्त करने के लिए कहा था. इन्हीं टीम की मदद से इन राज्यों से इतने करोड़ रुपये की नकदी समेत कई चीजों की जब्ती की गई है.

अगला लेख