Begin typing your search...

तिब्बत में आए भूकंप के बाद तबाही के 5 Video, 90 से ज्यादा लोगों की चली गई जान

नेपाल-बिहार बॉर्डर पर मंगलवार सुबह भूंकप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है. इसका असर भारत, भूटान और बांग्लादेश में देखने को मिला है. इस बीच किस तरह लोग अपनी जान बचाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं तेज भूकंप के कारण 90 से भी अधिक लोगों की मौत हो गई. साथ की कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

तिब्बत में आए भूकंप के बाद तबाही के 5 Video, 90 से ज्यादा लोगों की चली गई जान
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 22 July 2025 12:31 PM IST

तिब्बत-नेपाल सीमा पर आए भूकंप के झटके ने देशभर के कई क्षेत्रों को हिला कर रख दिया है. जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई हैं. इसका असर बिहार, दिल्ली-एनसीआर, असम और पश्चिम बंगाल समेत भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. कई लोगों में भूकंप के इस झटके से डर पैदा हुआ और अपने घरों से बाहर निकल आए. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.

बिहार के शिवहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, आज सुबह 06:35:16 IST पर नेपाल के लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में रिक्टर स्केल पर 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया.

राहत बचाव कार्य जारी

आपको बता दें कि भूकंप के आने के बाद से ही चीन की सेना राहत बचाव कार्य में जुट चुकी है. जानकारी के अनुसार तबाही इतनी मच चुकी है कि सेना के लिए वहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है.

जानकारी के अनुसार तबाही वाले इलाकों का जायजा लेने चीन ड्रोन का सहारा ले रहा है. इससे ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जिस जगह ज्यादा नुकसान हुआ है वहां पहुंचने पर अपना फोकस रखा जाए. साथ ही इस तरह जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

इतने लोगों की हुई मौत

इस भूकंप की चपेट में आने से 90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं. जानकारी के अनुसार पिछले 6 घंटों में 14 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि कई प्रयासों से लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और उन तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके किए महसूस

वहीं ये भूकंप के झटके भारत के कई हिस्से जैसे बिहार, दिल्ली में भी अनुभव किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई. फिलहाल स्थिति नियमंत्रण में है, लेकिन प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अगला लेख