Begin typing your search...

कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से गिरा युवक, हुई मौत, वीडियो वायरल

चंदनगर के वीवी प्राइड होटल में एक दुखद घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय उदय कुमार नाम के एक व्यक्ति की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई. घटना के वक्त पॉलिटेक्निक का छात्र उदय दोस्तों के साथ जन्मदिन समारोह में शामिल हो रहा था.

कुत्ते के डर से तीसरी मंजिल से गिरा युवक, हुई मौत, वीडियो वायरल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 22 Oct 2024 3:59 PM IST

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चंदननगर स्थित होटल की तीसरी मंजिल से कुत्ते से बचने की कोशिश में गिरकर 23 साल के युवक की मौत हो गई. घटना CCTV में कैद कर लिया गया है और इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि होटल की गैलरी में एक कुत्ते की डर से भागते हुए युवक तीसरी मंजिर से गिरकर अपनी जान गवा देता है. इस व्यक्ति की पहचान उदय कुमार के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित रविवार 20 अक्टूबर को अपने दोस्तों के साथ चंदननगर स्थित एक होटल में गया था. होटल की तीसरी मंजिल पर पहुंचने पर लिफ्ट से बाहर निकला और बालकनी में गया तभी एक कुत्ते ने पीछा किया. कुत्ते से खुद के बचाने की कोशिश में पीड़ित घबरा गया और तीसरी मंजिल की खिड़की से नीचे जमीन में गिर गया.


पीड़ित युवक अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए अशोक नगर और ज्योति नगर में दोस्तों के साथ इकट्ठा हुआ था. बाद में दोस्तों के साथ जश्न जारी रखने के लिए वीवी प्राइड होटल में चला गया. उदय की अचानक और दुखद गिरावट ने उसके दोस्तों और परिवार को सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी अस्पताल भेज दिया गया है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसके बाद कुछ यूजर्स ने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर होटल में कुत्ता कैसे पहुंचा? तो एक ने लिखा कि यह उनके परिवार के लिए बहुत दुखद है. एक यूजर्स ने लिखा कि क्या यह होटल के किसी मेहमान का पालतू जानवर है? वहीं एक ने लिखा कि जी हां बिल्कुल सही, कुत्ता किसी को परेशान किए बिना चुपचाप चल रहा है, घटना का कारण कुछ और है.

अगला लेख