Begin typing your search...

धीरे धीरे चलाओ गाड़ी... गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते Sofik SK का आ गया नया वीडियो, 16 मिनट के MMS को कर देगा फेल | Video

बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह एक नया रोमांटिक वीडियो है. 16 मिनट के कथित वायरल MMS विवाद के बाद अब सोफिक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक प्यार भरी रील में नजर आए, जिसमें बैकग्राउंड में “धीरे-धीरे चलाओ गाड़ी” गाना चल रहा है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे सोफिक की वापसी मान रहे हैं. जहां एक तरफ फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स अब भी पुराने MMS कांड को लेकर कमेंट कर रहे हैं. वीडियो के साथ सोफिक ने लोगों से गुजारिश की, “कृपया इसे आगे न बढ़ाएं.”

धीरे धीरे चलाओ गाड़ी... गर्लफ्रेंड संग रोमांस करते Sofik SK का आ गया नया वीडियो, 16 मिनट के MMS को कर देगा फेल | Video
X
( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 23 Nov 2025 10:58 AM

सोशल मीडिया पर निजी वीडियो लीक होने के बाद जहां बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड मानसिक तनाव झेल रहे थे, वहीं अब दोनों ने एक नया कदम उठाकर फिर चर्चा का केंद्र बना दिया है. उनकी ताज़ा रोमांटिक रील इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रही है, जिसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते, प्यार जताते दिख रहे हैं. यह साफ लग रहा है कि वे ट्रोल्स के सामने झुकने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं. इस वीडियो में वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्यार भरे पल बिताते नजर आते हैं. बैकग्राउंड में बंगाली में बज रहा गाना, “धीरे धीरे चलाओ गाड़ी…” एक तरह से यह संकेत देता है कि दोनों जीवन की स्पीड अब खुद सेट करना चाहते हैं — न कि सोशल मीडिया ट्रोल्स.

इस नए वीडियो ने एक बार फिर इंटरनेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. खास बात यह है कि यह वीडियो उस वक्त आया है जब पिछले दिनों 16 मिनट का कथित निजी MMS इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह वीडियो, उस लीक MMS के प्रभाव को कम करने की रणनीति है? या फिर यह सिर्फ कंटेंट क्रिएशन की निरंतरता बनाए रखने की कोशिश?

हम गलत नहीं हैं: विवाद पर बोले कपल

15 मिनट 38 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद सोफिक और उसकी गर्लफ्रेंड ने मीडिया के सामने कहा था कि जिंदगी में गलतियां नहीं, भरोसे की चोरी होती है… कृपया इसे और न बढ़ाएं.” यह पहली बार है जब उन्होंने खुले तौर पर इस विवाद पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी है. उनकी गर्लफ्रेंड भी वीडियो में काफी सहज और मुस्कुराती हुई दिखाई दी. जैसे वह ट्रोल्स को जवाब दे रही हों “हमें शर्मिंदा करने की कोशिश की गई… लेकिन हम टूटे नहीं.”

लोग अब भी मांग रहे MMS का “लिंक”

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन एक बार फिर दो हिस्सों में बंट गया- एक तरफ मज़ाक और ट्रोलिंग और दूसरी तरफ सपोर्ट और संवेदना. किसी ने लिखा, “भैया लिंक दे दो 16 मिनट वाला, बॉलीवुड स्टार बनने की प्रैक्टिस कर रहा है!, हिम्मत रखो भाई, हर कोई गलती करता है. जॉनी सिंस का बंगाली भाई फिर से लौट आया!, भाभी का नागिन डांस कब आएगा? यह साफ दिखा कि विवाद लोगों की याद में अब भी ताजा है.

कैसे शुरू हुआ था पूरा MMS विवाद?

कपल ने बताया कि ये वीडियो डेढ़ साल पुराना है. किसी खास दोस्त ने ही इस प्राइवेट वीडियो को वायरल किया है. इससे पहले उसने हमें ब्लैकमेल किया था और फिर वीडियो लीक किया. ये वीडियो तेजी से Telegram, WhatsApp, Instagram पर वायरल हो गया. सोफिक की गर्लफ्रेंड ने कहा, “यह सबसे बड़ा विश्वासघात है… मेरी जान जाने तक की नौबत आ गई थी.” वह साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं.

मर जाना चाहती थी: सोफिक की गर्लफ्रेंड

गर्लफ्रेंड ने एक वीडियो में कहा कि ताने सुनकर लगता था, अब जीने का मतलब नहीं. सोफिक ने बताया कि वह कई दिनों से सोशल मीडिया से दूर थे. दोनों काउंसलिंग ले रहे हैं, इसे लेकर दोनों के परिवार भी सदमे में हैं. लेकिन यह रील दर्शाती है कि उन्होंने लड़ने का फैसला किया है, भागने का नहीं! फैंस बोले- अब बस, कंटेंट पर ध्यान दो, फिर से ‘Sofiker Chalaki’ का वीडियो लेन का समय आ गया है.

Viral Video
अगला लेख