Begin typing your search...

'मेरा पीछा मत करो', हिमाचल में ट्रैकिंग के दौरान पोलिश महिला को शख्स ने किया परेशान, देखें VIDEO

हाल ही में एक पोलिश महिला ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि कैसे मना करने के बाद भी एक शख्स ट्रैकिंग के दौरान उनका पीछा करता है. वह फोटो क्लिक करने के लिए कहता है, लेकिन मना करने के बावजूद भी नहीं मानता है.

मेरा पीछा मत करो, हिमाचल में ट्रैकिंग के दौरान पोलिश महिला को शख्स ने किया परेशान, देखें VIDEO
X
( Image Source:  Instagram-jenesaisquoi_x )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 May 2025 12:54 PM IST

यह कहानी एक पोलैंड की ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर कासिया की है, जो हिमाचल प्रदेश में ट्रैकिंग करने गई थी, जहां उन्हें एक शख्स ने परेशान किया. कासिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई बदतमीजी के बारे में बताया.

वीडियो में कासिया पहाड़ से नीचे उतरते हुए अपने गेस्ट हाउस जा रही थीं, जब एक व्यक्ति ने अचानक उनका पीछा करना शुरू कर दिया और उनसे तस्वीरें खिंचवाने की कोशिश की.

फोटो लेने के बहाने पीछा करने की कोशिश

कासिया ने वीडियो में बताया कि जब वह पहाड़ से नीचे आ रही थी, तब उन्हें यह लगा कि व्यक्ति उनसे अपनी फोटो लेने के लिए कह रहा है, लेकिन जल्द ही वह यह जानकर चौंकी कि वह व्यक्ति उनकी तस्वीर लेना चाहता था. कासिया ने तुरंत मना कर दिया, क्योंकि उसे वहां रूकने का मन नहीं था.

मना करने पर भी नहीं सुनी

हालांकि, कासिया का मना करने के बावजूद वह व्यक्ति पीछे-पीछे चलता रहा और हिंदी में चिल्लाते हुए उन पर दबाव डालने की कोशिश करता रहा. इससे परेशान होकर कासिया ने अपने कैमरे ऑन कर सब कुछ रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. इस वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही है कि 'मैं तुम्हारे साथ फोटो नहीं लेना चाहती हूं. क्या तुम मेरा पीछा करना बंद कर सकते हो? मुझे यह पसंद नहीं है.' जब शख्स को पता चला कि वह वीडियो में दिख रहा है, तो उसने तुरंत अपनी नज़रें फेर लीं और उसका पीछा करना बंद कर दिया.

चिड़ियाघर में रखे गए जानवर की तरह हुआ फील

कासिया ने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि ' उन्हें ऐसा लग रहा था कि जैसे वह किसी चिड़ियाघर में रखे गए जानवर की तरह हैं, जिनका लोग बिना पूछे फोटो खींचते हैं. यह बहुत अनकंफर्टेबल है.'


Viral Video
अगला लेख