राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया? GROK ने सपा सांसद के दावों की खोली पोल
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने आज संसद में विवादित बयान दिया है. उन्होंने राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार कहकर संबोधित किया और कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को आमंत्रित किया था. उनके इस बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है. जब उनके इस दावे के बारे में GROK से सवाल पूछा गया तो उसने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं...

Did Rana Sanga invite Babur? समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने लोकसभा में एक चर्चा के दौरान राजपूत राजा राणा सांगा को गद्दार कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत बुलाया था. सपा सांसद के इस दावे के बारे में जब हमने Grok से पूछा तो उसने क्या जवाब दिया? आइए जानते हैं...
Grok ने कहा, राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को नहीं बुलाया था. यह एक आम मिथक है, जो ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित नहीं है. वास्तव में राणा सांगा, जो मेवाड़ के शक्तिशाली राजपूत शासक थे और बाबर , जो मध्य एशिया से आया एक तुर्क-मंगोल विजेता था, के बीच कोई औपचारिक गंठबंधन नहीं था.
बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराया
ग्रोक ने कहा, ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार, बाबर ने 1526 में पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराया था. यह जीत बाबर की अपनी सैन्य रणनीति और तोपखाने के बेहतर उपयोग का परिणाम थी. राणा सांगा का इस युद्ध में कोई प्रत्यक्ष योगदान नहीं था. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी की कमजोरी का फायदा उठाने की उम्मीद की होगी, क्योंकि वह दिल्ली सल्तनत के खिलाफ अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहते थे. हालांकि, यह कहना गलत होगा कि उन्होंने बाबर को आमंत्रित किया था.
राणा सांगा और बाबर के बीच संबंध शत्रुतापूर्ण
Grok ने कहा, पानीपत की लड़ाई के बाद राणा सांगा और बाबर के बीच संबंध शत्रुतापूर्ण हो गए. 1527 में खानवा की लड़ाई में बाबर ने राणा सांगा के नेतृत्व वाली राजपूत सेना को हराया. इससे स्पष्ट होता है कि दोनों के बीच सहयोग के बजाय प्रतिद्वंद्विता थी. इसलिए, यह कहना सही नहीं है कि राणा सांगा ने बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया था. यही जवाब चैटजीपीटी ने भी दिया.
सपा सांसद ने क्या कहा?
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी के नेता अक्सर दावा करते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन भारतीय मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते. उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने ही इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था. अगर आप दावा करते हैं कि मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप भी 'गद्दार' राणा सांगा के वंशज हैं. हम बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं करते."
बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने सपा सांसद के बयान को राजपूतों का अपमान बताते हुए इसकी निंदा की है. बालियान ने कहा कि तुष्टिकरण की सारी हदें पार कर देना शर्म की बात है. संसद में महान योद्धा राणा सांगा को देशद्रोही कहना राजपूत समुदाय और पूरे हिंदू समाज का घोर अपमान है.