Begin typing your search...

धनतेरस के दिन यहां से खरीदें सस्ता सोना- चांदी, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

धनतेरस के दिन हर कोई कुछ न कुछ सामान खरीदता है. लेकिन अधिकतर लोग सोने का या चांदी का सिक्का खरीदते हैं. इस दौरान अगर आपके पास समय नहीं है और आप बाहर नहीं जा सकते तो नीचे दिए गए तरीकों से आप घर बैठे आसानी से शुद्ध सोना खरीद सकते हैं.

धनतेरस के दिन यहां से खरीदें सस्ता सोना- चांदी, जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
X
( Image Source:  Social Media )

आज देश भर में धनतेरस का त्योहार मनाया जाएगा, लोग तरह-तरह के सामान खरीदेंगे. आज के दिन झाड़ू और सोना-चांदी खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. लेकिन आज की भीड़ देखकर आपका जाने का मन नहीं है या आप किसी और कारण से बाजार नहीं जा पा रहे हैं तो चिंता न करें, आप घर बैठे भी एक दम प्योर सोना खरीद सकते हैं. घर पर बैठकर आप ऑनलाइन गोल्ड आसानी से खरीद सकते हैं और जब चाहें बेच सकते हैं.

अगर आप सोने में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, सिर्फ धनतेरस के लिए खरीदना चाहते हैं, तो आप आज के दिन 1001 रुपये का सोना खरीद सकते हैं.

जानें सोना खरीदने का तरीका

अगर आप Paytm का उपयोग करते हैं तो उसके जरिए से आप 1001 का सोना खरीद सकते हैं. सबसे पहले आप Paytm खोले वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Buy Gold का, जहां से आप जितना चाहें उतना सोना खरीद सकते हैं. सोना खरीदते समय आपको पेमेंट करते वक्त कीमत और 3 फीसदी का भुगतान करना होगा.

मतलब, अगर आज आप Paytm से 1001 रुपये का सोना खरीद रहे हैं तो आपको इतने में 0.1239 ग्राम सोना मिलेगा.जब आप फाइनल पेमेंट करेंगे तो आपको 3 फीसदी GST भी देना होगा. इसका मतलब आपको टोटल 1031.04 रुपये पेमेंट करना पड़ेगा.

Paytm से आप जैसे ही सोना खरीद लेंगे तो आपको फिर एक पर्चेज रसीद मिलेगी, उसको आप संभाल के रखें, ताकि अगर आपको बाद में सोना ऑनलाइन बेचना हो तो आसानी से बेच सकें. जैसे सोने का दाम बढ़ेगा, वैसे ही आपका निवेश भी बढ़ता जाएघा. डिजिटली खरीदा गया सोना एक दम सही होता बै, वह 24 कैरेट शुद्ध होता है.

यहां से भी खरीद सकते हैं सोना

आप चाहें तो MMTC-PAMP की ऑफिशिलय वेबसाइट से भी सोना खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यहां पर आपको हर सुविधा मिलेगी, आप चाहे तो सोना खरीद सकते हैं, बेच सकते हैं और रिडीम कर सकते हैं. इस साइट पर लोग बाजार से कम रेट पर सोना खरीदते हैं. आप चाहें तो इसकी होम डिलीवरी भी करवा सकते हैं, लेकिन ये सुविधा पाने के लिए आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा.

सबसे आसान तरीका गोल्ड खरीदने का डिजिटली गोल्ड खरीदना है. कई बैंक, मोबाइल वॉलेट और ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफगोल्ड के साथ टाइअप कर अपने ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं.

गोल्ड सिल्वर का प्राइस

अगर आप गोल्ड और सिल्वर का प्राइस जानना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे बस एक मिस्ड कॉल से चेक कर सकते हैं. '22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.' मिस्ड कॉल के थोड़ी देर बाद ही आपको एसएमएस के जरिए रेट के बारे में पता लग जाएगा. वहीं, अधिकारिक 'ibjarates.com पर जाकर सुबह और शाम अपने शहर के गोल्ड रेट अपडेट जान सकते हैं.'

अगला लेख