Begin typing your search...
पुलिस पर फेंके गए देशी बम, सब कुछ था प्री प्लांड! अब क्या हैं बंगाल के हालात? क्या ममता सरकार उपद्रवियों से वसूलेगी हर्जाना? | 10 UPDATES
West Bengal Violence: निमटीटा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक रेलवे ट्रैक को जाम रखा और रेलवे संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.

West Bengal Violence
West Bengal Violence: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ पश्चिम बंगाल के अल्पसंख्यक बहुल मुर्शिदाबाद जिले में जो हुआ, उसने सभी को दंग कर रख दिया. आखिर शासन और प्रशासन के रहते रात के अंधेरे में उतनी भीड़ कैसे उग्र हो गई? ये प्रदर्शन तो दिन से हो रहे थे, फिर अचानक रात के समय निमटीटा रेलवे स्टेशन पर 5000 प्रदर्शनकारी कहां से आ गए? जब प्रोटेस्ट दिन से ही बढ़ रहे थे और मुर्शिदाबाद पहले से ही संवेदनशील इलाका रहा है, तो सरकार के पास पहले से एक्शन प्लान क्यों नहीं था? सवालों की लाइन में एक सवाल ये भी कि क्या ममता सरकार उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई करा पाएंगी?
हिंसा के बाद का VIDEO:
इन सवालों के बीच जानते हैं कि हिंसा में क्या-क्या और फिर सुबह क्या है बंगाल के हालात | 10 UPDATE
- मुर्शिदाबाद, मालदा और जंगीपुर जैसे इलाकों में भीड़ ने सड़क और रेल दोनों ही मार्गों को बाधित कर दिया. हिंसा इस कदर भड़की कि प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पुलिसकर्मियों पर पथराव तक कर दिया.
- निमटीटा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने घंटों तक रेलवे ट्रैक जाम किया और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.
- मुर्शिदाबाद जिले के सुति पुलिस स्टेशन के अंतर्गत साजुर क्रॉसिंग क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और राज्य पुलिस कर्मियों के बीच झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों पर पत्थर और देशी बम फेंके गए.
- मुर्शिदाबाद के जंगीपुर से सुबह-सुबह जो तस्वीरें आई. उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे रात के अंधेरे में वक्फ बिल के विरोध के आड़ में हिंसा की गई है. कई वाहनों को आग लगा दी गई.
- बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए रेलवे पुलिस बल के जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर भी फेंके, जिनमें से कुछ घायल हो गए.
- मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बंगाल पुलिस के अनुसार, जंगीपुर के सुती और समसेरगंज इलाकों में स्थिति अब नियंत्रण में है.
- स्थिति इतनी अनियंत्रित हो गई कि सरकार को बंगाल में सेना भेजना पड़ गया. बाद में हिंसा वाले इलाके में क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया और हाल में मिली जानकारी के मुताबिक, स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है.
- राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मालदा और मुर्शिदाबाद में उत्पन्न तनावपूर्ण हालात को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि आमतला, सूटी, धुलियान और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में जहां भी अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है, वहां पुलिस और प्रशासन तुरंत सक्रिय होकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे.
- पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि राज्य में कट्टरपंथियों के एक निश्चित समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन के नाम पर बड़े पैमाने पर हिंसा, अराजकता और अराजकता देखी जा रही है.
- उन्होंने कहा, 'ये लोग सड़कों पर उतर आए हैं, जिन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वे भारत के संविधान के खिलाफ हैं और देश के कानून का विरोध करेंगे. सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को मनमाने ढंग से नुकसान पहुंचाया जा रहा है. आम लोगों की सुरक्षा से समझौता किया गया है क्योंकि वे कट्टरपंथियों की इन क्रूर भीड़ की दया पर हैं.'