Begin typing your search...

इंडिया गठबंधन को ख़त्म कर देना चाहिए, आप-कांग्रेस की लड़ाई पर बोले उमर अब्दुल्ला

दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. जहां तक ​​मुझे याद है, भारत गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (इंडिया) अस्तित्व के बारे में कोई क्लियर नहीं है.

इंडिया गठबंधन को ख़त्म कर देना चाहिए, आप-कांग्रेस की लड़ाई पर बोले उमर अब्दुल्ला
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Jan 2025 2:01 PM IST

इंडिया गठबंधन में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लगातार विरोधाभास दिख रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है. अरविंद केजरीवाल ने दोनों को धन्यवाद भी दिया है. अब इस कदम से लग रहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन का कोई भी दल कांग्रेस को सपोर्ट नहीं कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन के नेतृत्व या एजेंडे के बारे में कोई स्पष्टता नहीं है. अगर पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का गठन किया गया था तो उसे अवश्य ही भंग कर दिया जाना चाहिए.

दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं

इंडिया गठबंधन और दिल्ली चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. जहां तक ​​मुझे याद है, भारत गठबंधन के लिए कोई समय सीमा नहीं थी. दुर्भाग्य से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक आयोजित नहीं की जा रही है, इसलिए नेतृत्व, एजेंडा या हमारे (इंडिया) अस्तित्व के बारे में कोई क्लियर नहीं है. अगर यह सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था तो उन्हें गठबंधन ख़त्म कर देना चाहिए.

इंडिया गठबंधन से बाहर हो कांग्रेस: AAP

पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाने की बात कह रहे हैं. साथ ही वह कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं.

ममता बनर्जी करना चाहती हैं लीड

लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन और उसके नेतृत्व को लेकर कई सवाल उठे थे, इसके बावजूद विपक्ष ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा और बड़ी सफलता हासिल की. पिछले दिनों कई राज्यों में मिली हार के बावजूद सवाल उठ रहा था कि क्या कांग्रेस को इंडिया गठबंधन लीड करना चाहिए? अब तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने की पेशकश की है और कई सहयोगियों ने उनका समर्थन किया है.

Politicsदिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख