Begin typing your search...

Cyclone Dana: 'दाना' आया तबाही लाया! उखड़ी सड़कें और पेड़, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

Cyclone Dana: IMD ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. इस दौरान हवा की गति करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

Cyclone Dana: दाना आया तबाही लाया! उखड़ी सड़कें और पेड़, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 25 Oct 2024 10:12 AM IST

Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकरा गया. इस वक्त ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो रही है. तेज हवाएं चल रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, ‘दाना’ का लैंडफॉल शुक्रवार सुबह तक जारी रहने की संभावना है. IMD ने बताया कि तूफान पिछले छह घंटों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा और फिर केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका और भद्रक जिले के धामरा के बीच पहुंचा. इस दौरान हवा की गति करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शाह मंत्री ने चक्रवात के प्रभाव से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है. आगे कहा कि तटीय क्षेत्रों में उच्च जोखिम वाले निचले इलाकों में करीब 5. 84 लाख लोगों को निकाला गया है.

'दाना' के कहर के बीच गुड न्यूज

ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना की वजह से स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट की गईं 4,431 गर्भवती महिलाओं में से 1,600 ने बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 5,84,888 लोगों को खतरे वाली जगह से निकाला गया है. यह तादाद और ज्यादा बढ़ भी सकती है. माझी ने बताया, "ये लोग 6,008 चक्रवात आश्रयों में रह रहे हैं, जहां उन्हें भोजन, दवा, पानी और अन्य जरूरत की चीजें दी जा रही हैं.


उखड़ें पेड़ और सड़क

तेज़ हवाओं और बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए हैं, इसलिए अग्निशमन सेवा दल द्वारा सड़कों को साफ किया जा रहा है. ओडिशा फायर सर्विसेज के दीपक कुमार ने कहा कि, 'यहां कई पेड़ उखड़ गए हैं, जिससे रोडा अवरुद्ध हो गया है. सबसे पहले, हम एनएच और अन्य सड़कों को साफ करेंगे और फिर हम आवासीय क्षेत्रों की ओर बढ़ेंगे. हमारी दो टीमें धामरा में काम कर रही हैं. किसी गंभीर क्षति के संबंध में अभी तक हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.'





अगला लेख