120 किमी की रफ्तार से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'दाना', दिखने लगा असर; अलर्ट पर पश्चिम बंगाल और ओडिशा
Cyclone Dana: चक्रवात दाना बुधवार को बंगाल-ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. गुरुवार और शुक्रवार की रात को कोलकाता से लगभग 350 किलोमीटर दूर उत्तरी ओडिशा के भितरकनिका और धामरा के बीच भूस्खलन की आशंका है. इस भयंकर तुफान में हवा की गति 120 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.

Cyclone Dana: चक्रवात दाना को लेकर पश्चिम बंगाल और उड़ीसा को हाई अलर्ट पर रखा गया है और इसका असर भी अब दिखने लगा है. 25 अक्टूबर की सुबह-सुबह इसके समुद्र तट से टकराने की उम्मीद है. इस दौरान हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटे से लेकर 120 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. अंतरिक्ष एजेंसी के अत्याधुनिक उपग्रह EOS-06 और Insat-3DR से 20 अक्टूबर से तूफान पर नजर बनाए हुए है.
चक्रवात को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकारों ने लोगों को निकालना शुरू कर दिया है और संवेदनशील क्षेत्रों में शिक्षा के संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि चक्रवात दाना को देखते हुए 10 लाख लोगों में से 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को बुधवार शाम तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि एहतियात के तौर पर राज्य भर के संवेदनशील क्षेत्रों से 159,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है.
आने वाले तूफ़ान का सैटेलाइट व्यू
फ्लाइट्स और ट्रेनों को किया गया रद्द
चक्रवात दाना के प्रभाव को देखते हुए कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने गुरुवार शाम 6 बजे से 15 घंटे के लिए उड़ान संचालन को निलंबित करने का फैसला किया है. भुवनेश्वर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया है कि चक्रवात के कारण 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक सभी उड़ाने रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) ने 203 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं.
दिखने लगा दाना का असर
ओडिशा-बंगाल में दिख रहा तूफान दाना का असर भी दिखने लगा है. तेज हवाएं बहने लगी है, जिसे पेड़ों को नुकसान हो रहा है. IMD ने स्थिति को देखते हुए भारी चेतावनी जारी की है, जिसमें निवासियों से घर के अंदर रहने और यात्रा से बचने की अपील की है. चक्रवात दाना वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है.
क्या है चक्रवात दाना और इसकी उत्पत्ति और अर्थ?
चक्रवात दाना एक ट्रोपिकल स्ट्रोम है, जो मकर और कर्क रेखा के बीच के क्षेत्रों में विकसित होने वाले तूफानों को के कारण बनता है. जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ता है. यह तीव्र होता जाता है. इससे तेज हवाएं और भारी वर्षा होती है, जिससे प्रभावित तटीय क्षेत्रों के लिए खतरा उत्पन्न होता है. कतर की विश्व मौसम विज्ञान संगठन/संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग एशिया और प्रशांत (WMO/ESCAP) ने इसे 'दाना' नाम दिया है. अरबी में 'दाना' का अर्थ है उदारता.