Begin typing your search...

Cyclone Alert: आ रहा फेंगल चक्रवात, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें, क्या खुला क्या बंद?

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव क्षेत्र शुक्रवार को तीव्र होकर चक्रवात में बदल गया - जिसका नाम फेंगल है , जिसे 'फेनजल' उच्चारित किया जाता है - तथा शनिवार दोपहर तक इसके पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है.

Cyclone Alert: आ रहा फेंगल चक्रवात, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें, क्या खुला क्या बंद?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 30 Nov 2024 11:29 AM IST

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात फेंगल शनिवार दोपहर को पुडुचेरी के पास दस्तक दे सकता है. इस दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है. यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी है. आने वाले तूफान, जिसके साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है जिसके कारण राज्य सरकार ने कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं और सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को रोक दिया है IT कंपनियों से घर से काम करने के प्रोटोकॉल लागू करने का अनुरोध किया है.

IMD के ट्वीट के मुताबिक, चक्रवाती तूफान "फेंगल" चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में अक्षांश 11.8°N और देशांतर 81.7°E के निकट बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर है. पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 30 नवंबर की दोपहर के दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवाती तूफान के रूप में पुदुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने के लिए.

पूरे तमिलनाडु में, चेन्नई, तिरुवल्लुर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची और कुड्डालोर जिलों को रेड अलर्ट पर रखा गया है, जैसा कि पुडुचेरी में है. रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर, पेरम्बलुर, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कराईकल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है.

चक्रवात फेंगल के आज शाम तमिलनाडु में पहुंचने की आशंका है, तथा क्षेत्र में खराब मौसम के कारण शुक्रवार को चेन्नई आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं. चेन्नई में जारी भारी बारिश के कारण कई एयरलाइनों ने यात्रा संबंधी परामर्श जारी किए हैं तथा अपनी उड़ान योजनाओं के बारे में जानकारी दी है.

इंडिगो एयरलाइंस ने प्रतिकूल मौसम के कारण चेन्नई हवाई अड्डे पर सभी आगमन और प्रस्थान उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. चेन्नई हवाई अड्डे ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में सुधार होने पर उड़ान परिचालन पुनः शुरू किया जाएगा.

India News
अगला लेख