खौफनाक पल, युवक ने किंग कोबरा के सिर पर किया KISS, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद ही हैरान कर देने वाला है. वीडियो देखा जा सकता है कि एक बड़े किंग कोबरा को एक युवक उसके सिर पर किस कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों कहा कि इसे पागलपन है तो किसी ने कहा कि सांप काट सकता है.

Viral Video: आमतौर पर सांप को देखकर तो वैसे लोग काफी डर जाते हैं और दूर भागने लगते हैं लेकिन इस युवक के साथ ऐसा नहीं हुआ है. वह इन खतरनाक जीवों के साथ अपनी ही समय बिताना पंसद करता है. इसी के साथ उसके सोशल मीडिया हैंडल में देखा जा सकता है कि वह ज्यादातर समय जीवों के साथ ही बिताना है. इसी के साथ ही कई बार वीडियो शेयर करता है. इसी कड़ी में एक वीडियो उसका सोशल मीडिया में खूब खर्चा में बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेहद ही हैरान कर देने वाला है. वीडियो देखा जा सकता है कि एक बड़े किंग कोबरा को उसके सिर पर किस कर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स के इंस्टाग्राम के माइक होल्स्टन द्वारा शेयर किए गए फुटेज ने इंटरनेट यूजर्स के बीच भय और खिंचाव का मिश्रण पैदा कर दिया है. जिसके पास कुछ लोगों ने इसे पागलपन कहा है तो किसी ने कहा कि सांप काट सकता है.
वीडियो की शुरुआत होल्स्टन के एक विशाल किंग कोबरा के साथ तनावपूर्ण संघर्ष से होती है. वह नंगे हाथों से सांप को पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन कोबरा अचानक हमला करता है, जिससे वह मुश्किल से बचता है. हालाँकि, होल्स्टन फिर भी सांप के सिर पर चूमता है, जो दर्शकों के लिए एक चौंकाने वाला क्षण होता है. यह कृत्य न केवल डरावना है, बल्कि साहसिक भी, वीडियो के क्लिप ने देखा जा सकता है कि एक ऐसे सांप के साथ निडर दिखाया गया है जिसके पास जाने में किसी की हिम्मत नहीं होती.
वीडियो को अब तक 19 मिलियन से अधिक लोगों तक देखा जा चुका है. इस पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है कुछ लोगों का कहना है कि सांप और युवक दोनों डरे हुए हैं तो वहीं कुछ कहा कहना है कि युवक की निडरता अविश्वास व्यक्त करती है. वहीं अन्य ने कहा कि इस तरह का संटट की सुरक्षा और नैतिकता के बारे में चिंता जताती है.