हो जाइए तैयार, अगले साल शुरू होगी जनगणना, जानें क्या पूछे जाएंगे सवाल; 2028 में पूरा होगा परिसीमन
देश में अगले साल जनगणना की शुरुआत हो सकती है. सूत्रों के अनुसार जनगणना 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी. दरअसल, जनगणना 2021 में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. बताया जा रहा है कि अब इसका का चक्र भी बदलेगा.

Census in India: देश में अगले साल जनगणना की शुरुआत हो सकती है, सूत्रों के मुताबिक, यह 2025 से शुरू होकर 2026 तक चलेगी. दरअसल, जनगणना 2021 में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टालना पड़ा था. बताया जा रहा है कि अब जनगणना का चक्र भी बदलेगा.
देश में पिछली बार यूपीए की सरकार में 2011 में जनगणना हुई थी और इसका अगला चरण 2021 में शुरू होना था. लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसमें देरी हो गई. जिसके बाद जनगणना को लेकर सवाल उठ रहे थे कि अगली जनगणना कब होगी? लेकिन अब सरकारी सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि 2025 में जनगणना शुरू होकर 2026 में रिपोर्ट जारी होगी.
लोकसभा सीटों का होगा परिसीमन
इसके साथ ही मोदी सरकार देश में लोकसभा सीटों पर परिसीमन करने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा कि जनगणना पूरी होने के बाद लोकसभा सीटों का परिसीमन होगा. परिसीमन प्रक्रिया 2028 तक पूरी होने की संभावना जताई जा रही है.
जनगणना में किन चीजों का रखा जाता है ध्यान?
इसी के साथ सरकार ने अभी तक जाति जनगणना पर फैसला नहीं लिया गया है, जिसकी मांग कई विपक्षी दल कर रहे हैं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जनगणना में धर्म और वर्ग को ध्यान में रखा जाता है लेकिन इस बार लोगों से यह पूछा जा सकता है कि वे किस संप्रदाय को मानते हैं.
पहली बार कब हुई थी जनगणना?
देश में पहली बार जनगणना 1872 में हुई थी. स्वतंत्रता के बाद पहली जनगणना 1951 में और आखिरी जनगणना 2011 में दर्ज की गई थी. जनगणना के आंकड़े भारत सरकार के लिए नीति निर्माण और कार्यान्वयन तथा देश में संसाधनों के समान वितरण को सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.