दिल्ली मेट्रो में ब्रेस्ट कैंसर के विज्ञापन से छिड़ा विवाद, जानें क्या है YouWeCan?
ब्रेस्ट कैंसर एक घातक बीमारी है. इसके कारण हर साल लाखों लोगों की मौत होती है. कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. ऐसे में सरकार से लेकर संगठन तक ने इस बीमारी के खिलाफ कई अभियान चलाए हैं. हाल ही में YouWeCan के ब्रेस्ट कैंसर विज्ञापन ने खूब बवाल मचा दिया है.

हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एक YouWeCan गैर-लाभकारी संगठन ने एक विज्ञापन बनाया था, जिसकी जमकर आलोचना की जा रही है. यह विज्ञापन के होर्डिंग दिल्ली मेट्रो में लगाए गए थे, जिसमें ब्रेस्ट के लिए "संतरे" शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस विज्ञापन में कहा गया कि "हर महीने एक बार अपने संतरे की जांच करें". यह संदेश फैलाने का प्रयास है कि स्तन कैंसर का जल्द पता लगना किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है. पोस्टर में एक युवा महिला को बस में दो संतरे पकड़े हुए दिखाया गया है, जबकि कई बुजुर्ग महिलाएं बैठी हुई हैं. बुजुर्ग महिलाओं में से एक के पास संतरे का एक डिब्बा है. ऐसे में चलिए जानते हैं YouWeCan के बारे में.
यह विज्ञापन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह से जुड़ा हुआ है. साल 2011 वर्ल्ड कप जीतने के बाद युवराज सिंह के फेफड़े में कैंसर ट्यूमर डिटेक्ट हुआ था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी. इसके बाद युवराज सिंह कैंसर से पीड़त लोगों की मदद करने की ओर कदम उठाया.
YouWeCan है गैर-लाभकारी संगठन
YouWeCan एक भारतीय गैर-लाभकारी संगठन है, जो कैंसर के खिलाफ लोगों को जागरूक फैलाने का काम करता है. इस फाउंडेशन की स्थापना पूर्व इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपनी मां शबनम सिंह की मदद से साल 2012 में हुई थी. यह संगठन कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ट्रीटमेंट, स्क्रीनिंग और सर्वाइवर अंपावरमेंट का काम करता है. YouWeCan का संचालन मुख्य रूप से भारत में होता है.
विंडोज फोन के लिए किया गया था लॉन्च
जब युवराज ने इस संगठन की शुरुआत की थी, तब YouWeCan ऐप को शुरू में Microsoft द्वारा विंडोज फोन के लिए लॉन्च किया गया था. इस ऐप की खरीद पर युवराज फाउंडेशन को 565 रुपये दान करते हैं. सितंबर 2012 में, कलर्स और YouWeCan ने युवराज सिंह की कैंसर को हराने की कहानी से प्रेरित एक टेलीविज़न शो 'ज़िंदगी अभी बाकी है' की घोषणा की थी.
इसके बाद अप्रैल 2015 में युवराज सिंह ने टेक स्टार्टअप्स में 40-50 करोड़ रुपये का निवेश करने और YouWeCan Ventures की स्थापना करके YouWeCan का विस्तार करने की अपनी मंशा की घोषणा की.शुरुआती निवेश व्योमो, मूवो, हेल्थियंस, एडुकार्ट, जेटसेटगो और हाल ही में कार्टिसन में किए गए.
1,50,000 लोगों की गई जांच
साल 2022 तक YouWeCan फाउंडेशन ने अलग-अलग प्रकार के कैंसर के लिए 1,50,000 लोगों की जांच की गई है. इनमें 1,25,000 छात्रों को तंबाकू विरोधी कार्यशालाओं में जागरूक किया गया है, 30,000 महिलाओं को सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन के बारे में जागरूक किया गया है. इसके अलावा, 24,000 पुरुषों को तंबाकू छोड़ने के लिए काउंसलिंग दी जा चुकी है. इसके अलावा, YouWeCan छात्रवृत्ति के माध्यम से 150 कैंसर से बचे छात्रों को सहायता प्रदान की गई है.