दिल्ली में बादल और धुंध का असर, हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड; अरुणाचल-बंगाल में 'मोंथा' तूफान का कहर
उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिनों तक बारिश और ठंडी हवाएं मौसम को बदल देंगी. दिल्ली में नवंबर की शुरुआत हल्की ठंड और धुंध के साथ हो रही है. शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है.
नवंबर का पहला दिन मौसम के लिहाज से थोड़ा सरप्राइज लेकर आया है. कई राज्यों में बारिश, बर्फबारी और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को नवंबर की ठंड का अहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काईमेट वेदर सर्विसेज ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और मोंथा साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने लगा है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी शुरू हो गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की परत जमने लगी है, जिससे ठंड और बढ़ गई है. वहीं, उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. यहां के पहाड़ी जिलों में अब गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी है.
सर्दी ने दी दस्तक
IMD ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक बिहार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रह सकता है. हालांकि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में फिलहाल बारिश के आसार कम हैं, लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. स्काईमेट के अनुसार, 'मोंथा चक्रवात' की वजह से अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली का मौसम: धुंध और हल्की ठंड का अहसास
दिल्ली में नवंबर की शुरुआत हल्की ठंड और धुंध के साथ हो रही है. शनिवार और रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है. मौसम विभाग ने बताया है कि 4 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली पहुंच सकता है, जिससे 4 और 5 नवंबर की रातों में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है अधिकतम तापमान: लगभग 31°C और न्यूनतम तापमान: करीब 19°C के करीब. अगले हफ्ते से पारा गिरना शुरू हो जाएगा और दिल्ली की सुबहें ठंडी होने लगेंगी.
उत्तर प्रदेश: बेमौसम बारिश और ठंडी हवाएं
उत्तर प्रदेश में अगले 6 दिनों तक बारिश और ठंडी हवाएं मौसम को बदल देंगी. 1 और 2 नवंबर को प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, सुलतानपुर, इटावा, अयोध्या, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी और बलिया में हल्की से मध्यम बारिश होगी. बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश, बिजली कड़कने और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. इस दौरान रात का तापमान 17°C तक गिर सकता है, और सुबह के समय घना कोहरा भी छाने लगेगा.
बिहार और राजस्थान में झमाझम बारिश के आसार
बिहार में 1 से 2 नवंबर तक कई जिलों- पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, अररिया, सुपौल और पूर्णिया में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बिजली गिरने (ठनका) का खतरा भी बना रहेगा. राजस्थान में भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, इसके कारण जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में अगले 2–3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. खासतौर पर उदयपुर और कोटा में 3–4 दिन तक लगातार बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान तापमान 14°C तक नीचे जा सकता है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया है. कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी के चलते तापमान में तेज गिरावट आई है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 4 नवंबर को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होगी. 5 नवंबर को: सिर्फ बर्फबारी की संभावना है. उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में भी 5 नवंबर को बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, इससे पूरे राज्य में ठंड बढ़ जाएगी.
महाराष्ट्र और गुजरात में बदलेगा मौसम
मोंथा चक्रवात के असर से महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाकों में अगले 24 घंटे में बेमौसम बारिश हो सकती है. गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर, कच्छ में तेज़ हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है. मुंबई, नागपुर और पुणे के आस-पास भी कुछ इलाकों में आंधी और बारिश के संकेत मिले हैं. मोंथा तूफान कमजोर जरूर हुआ है, लेकिन इसका असर अभी भी ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और पूर्वी यूपी में दिख रहा है.
पूर्वोत्तर भारत और बंगाल में ‘मोंथा’ तूफान का असर जारी
पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में ‘मोंथा’ तूफान का असर देखने को मिल रहा है. अरुणाचल प्रदेश में तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तवांग, पश्चिम कामेंग, लोअर सुबनसिरी और अंजॉव में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, लोहित, नामसाई, दिबांग घाटी और पूर्वी सियांग जिलों में भी लगातार बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल में भी तूफान का असर जारी है. अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान जताया गया है.





