Begin typing your search...

Cigarette Biryani! रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बिरयानी में सिगरेट के टुकड़े मिलने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग बिरयानी खा रहे थे उन्हें लास्ट में बुझी हुई सिगरेट मिली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग रेस्टोरेंट में साफ-सफाई और सामान की क्वालिटी पर को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Cigarette Biryani! रेस्टोरेंट में ग्राहकों को बिरयानी में सिगरेट के टुकड़े मिलने का वीडियो वायरल
X
( Image Source:  Social Media )

सोशल मीडिया पर आए दिन कभी किसी खाने में छिपकली मिल जाती है तो कभी किसी में मेढ़क. अब हाल ही में हैदराबाद से खबर आ रही है, जहां पर आरटीसी 'एक्स' रोड पर एक मशहूर रेस्टोरेंट है, उसमें कुछ दोस्त चिकन बिरयानी खाने गए थे. उन्हें अपनी प्लेट में सिगरेट मिली है. खाने वाले शख्स का कहना है कि उसे खाना खाते समय आखिरी में बुझी हुई सिगरेट के टुकड़े मिले. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस वीडियो की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 10 लोग एक साथ मेज पर बैठकर खाना खा रहे होते हैं, तभी एक ग्राहक अपनी प्लेट में सिगरेट के टुकड़े को देखता है और उसे अपने दोस्तों को दिखाता है. बिरयानी में सिगरेट का टुकड़ा देखकर सब हैरान रह जाते हैं और उनका गुस्सा बढ़ जाता है. वीडियो में, एक ग्राहक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से बहस करता हुआ दिखाई दे रहा है और मैनेजमेंट से माफी मांगने की मांग कर रहा है. हालात और भी बिगड़ जाते है जब रेस्टोरेंट के कई कर्मचारी मेज के पास आते हैं और ग्राहकों के साथ तर्क करने लगते हैं. इसके बाद यह मामला एक गरमागरम बहस में बदल जाता है, जिसमें बाकी लोग भी शामिल हो जाते हैं.

रेस्तरां के कर्मचारियों से भिड़े ग्राहक

इस बहस के बीच, रेस्टोरेंट में मौजूद ग्राहकों की भीड़ लग जाती है, जो हैरान होकर इस घटना को देख रहे होते हैं. कुछ समय बाद, रेस्टोरेंट के अधिकारियों को बुलाया जाता है और वे इस पूरे विवाद को शांत करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, ग्राहकों का गुस्सा शांत नहीं होता और वे प्रबंधन से इस लापरवाही के लिए माफी की मांग करते हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेस्टोरेंट पर उठे सवाल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और रेस्टोरेंट की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के मानकों पर सवाल उठने लगे. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और रेस्टोरेंट के खाद्य सुरक्षा मानकों की कड़ी आलोचना की. कई यूजर्स ने रेस्टोरेंट में साफ-सफाई और सामान की क्वालिटी पर चिंता जताई और इसे लेकर कई सवाल खड़े किए. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई है, इससे पहले भी ऐसे तमाम मामले आए हैं.

अगला लेख