Chris Gayle को मिला PM मोदी से मिलने का मौका, क्रिकेट फैंस ने बताया गेल को यूनिवर्सल बॉस
क्रिस गेल एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं. उन्हें टी20 क्रिकेट का "गोल्डन बॉय" माना जाता है और उनके पास सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड हैं. हाल ही में वह PM मोदी से मिले, जिसका वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर द ग्रेट क्रिस गेल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भारत में ऑफिशियल विजिट पर हैं. यह उनकी पहली भारत यात्रा है. इस यात्रा में प्रधानमंत्री के साथ क्रिस गेल भी थे.
क्रिकेटर क्रिस गेल ने अपने ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते और नमस्ते करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान की बात है. 🇮🇳 @narendramodi जमैका 🇯🇲 टू इंडिया 🇮🇳 #वन लव.
फैंस ने गेल को बताया यूनिवर्सल बॉस
क्रिस गेल के प्रधानमंत्री से मिलने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. पीएम मोदी के साथ क्रिस गेल की इस मुलाकात के बाद क्रिकेट फैंस बेहद खुश हैं. इस पर फैंस बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल. वहीं, कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, जमाइका का अगला पीएम. इसके अलावा, जनता "क्रिस गेल सिर्फ जमैका में ही एक आइकन नहीं हैं', जैसे कमेंट भी कर रही है.
क्रिस गेल का करियर
क्रिस गेल एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं. उन्हें टी20 क्रिकेट का "गोल्डन बॉय" माना जाता है और उनके पास सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड हैं. गेल ने अपने करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं और उन्हें अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. इसके अलावा, वे आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेल चुके हैं.
वहीं, क्रिस गेल ने 103 टेस्ट, 301 वनडे और 79 टी20आई में वेस्टइंडीज को रिप्रजेंट किया है. इसके अलावा, गेल ने टेस्ट में 7214 रन, वनडे में 10480 और टी20आई में 1899 रन बनाए. वह 17 साल के करियर में रिकॉर्ड 22 शतक और 88 अर्द्धशतक के साथ 14562 रन बनाकर इतिहास के सबसे सक्सेसफुल टी20 बल्लेबाज हैं. यही नहीं, 2012 और 2016 टी20 वर्ल्ड कप जीतने में भी वेस्टइंडीज टीम में अहम रोल निभाया है.